Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर: हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी के उपसंचालक को मारी गोली

भोजपुर: हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी के उपसंचालक को मारी गोली

Phulari Shot-संदेश थाना क्षेत्र के फुलारी गांव के समीप घटी घटना

खबरे आपकी बिहार/आरा: Phulari Shot भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के फुलारी गांव के समीप मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी के उपसंचालक को गोली मार दी। जख्मी को बाये साइड सीने में गोली लगी है, जो अंदर फंसी हुई है। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद कुछ बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष पंकज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है।

जानकारी के अनुसार जख्मी सीएसपी उपसंचालक फुलारी गांव निवासी तारकेश्वर ओझा का 22 वर्षीय पुत्र विकास ओझा है। इधर, जख्मी युवक के साथी एवं सीएसपी के संचालक रितेश कुमार ने बताया कि दोनों फुलारी गांव में ही सीएसपी केंद्र चलाते है। उसी सिलसिले से वह दोनों आज सुबह पैसा लाने संदेश गए थे। वापस लौटने के दौरान वह फुलारी सीएसपी केंद्र पर उतर गया। जबकि विकास ओझा बाइक से घर जा रहा था। उसी गांव के समीप तीन हथियारबंद बदमाश आ धमके और उसे गोली मार दी।

Phulari Shot-young man

पुलिस ने कहाः बच्चों के विवाद में मारी गई गोली

पुलिस ने बताया कि जख्मी युवक के घर के बच्चे एवं गांव के ही दूसरे घर के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद दूसरे पक्ष के एक युवक द्वारा जख्मी को गोली मार दी गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन उसे पटना नही ले जाकर उसका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में करा रहे हैं।

डॉक्टर विकास ने ऑपरेशन कर निकाला गोली का बुलेट

Phulari Shot जख्मी का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को दो गोली लगी है।एक गोली उसके बाएं हाथ में लगी है जो आरपार हो गई है एवं बाएं हाथ में गोली लगने के कारण बायां हाथ का हड्डी फ्रैक्चर कर गया है। जबकि दूसरी गोली उसके बाये साइड सीने में लगी है जो सीने के बीचो-बीच जाकर फस गई थी।जिसका बाद उसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। इसके बाद उसे तत्काल दो यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा। अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। बावजूद इसके उसे 72 घंटों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। हालांकि घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपने स्तर से इस मामले की छानबीन कर रही है।

पढ़े :- भीड़ को हटाने से नाराज बदमाशों ने की पुलिस पर रोडे़बाजी, बाइक क्षतिग्रस्त

पढ़े :- आरा मुफस्सिल थाना के महुली गांव में गोली मारकर अजय सिंह की हत्या

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular