Friday, December 8, 2023
No menu items!
HomeबिहारArrahआरा शहर के प्रतिष्ठित व्यावसायी अनूप नैयर का निधन

आरा शहर के प्रतिष्ठित व्यावसायी अनूप नैयर का निधन

Anup Nayyar – Arrah city: आरा शहर के गुरुनानक मार्केट में पाल कलेक्शन एवं भाटिया मार्केट में पाल मार्ट प्रतिष्ठान है। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र निशांत नैयर उर्फ राजन नैयर, राहूल नैयर समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

  • हाइलाइट
    • पटना के निजी अस्पताल में अंतिम सांस, शोक संवेदनाओं का लगा तांता
    • अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम शहर के गांगी नदी स्थित मुक्तिधाम पर हुआ

Anup Nayyar – Arrah city: आरा शहर के प्रतिष्ठित व्यावसायी व भाजपा युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष निशांत नैयर उर्फ राजन के पिता अनूप नैयर उर्फ पप्पूजी का गुरुवार की सुबह असमायिक निधन हो गया। वे करीब 65 वर्ष के थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका ईलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था। ईलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

उनका शहर के गुरुनानक मार्केट में पाल कलेक्शन एवं भाटिया मार्केट में पाल मार्ट प्रतिष्ठान है। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र निशांत नैयर उर्फ राजन नैयर, राहूल नैयर समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम शहर के गांगी नदी स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। उनके निधन पर जिले के व्यवसायियों एवं गणमान्य लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।

संवेदना व्यक्त करने वालों में महापौर इंदु देवी, उनके प्रतिनिधि भाजपा नेता प्रेम पंकज उर्फ ललन, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, व्यावसायी शिवनारायण बेरिया, संजय सरावगी उर्फ लल्लू भाई, अजय कृष्ण अग्रवाल, सुनील नैयर, पत्रकार डॉ. कृष्ण कुमार, संजय जालान, राजे भाटिया, अमित कुमार बंटी, विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह, मुन्नू सिंह, इन्स्पेक्टर शंभू कुमार भगत, नीलेश भारद्वाज, उमेश बेरिया, अमित केसरी, सोनू राय, बब्लू सिंह, रोहित सिंह, हर्ष जैन, मो. अबरार, सन्नी शाहाबादी, सुनील कुमार, संतोष कुमार, संतोप पब्लिसिटी, सत्य प्रकाश, विष्णु शंकर, शंभूनाथ प्रसाद, शंभूनाथ केसरी, लड्डू कुमार, राहुल बदलानी, डाॅ.नरेश प्रसाद, डाॅ. राजीव रंजन, सोनू सरावगी , विभू जैन, निशू सिन्हा, नीरज सोनी समेत अन्य है।

@khabreapki
@khabreapki
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular