Monday, January 27, 2025
No menu items!
Homeकारोबारसमीक्षा सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

समीक्षा सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Arrah Head Post Office – उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

आरा प्रधान डाकघर (Arrah Head Post Office) आरा परिसर में भोजपुर डाक प्रमंडल द्वारा डाक अधीक्षक सिद्धेश्वर कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन मनोरंजन कुमार सिंह व्यवसाय विकास पदाधिकारी (डाक जीवन बीमा) द्वारा किया गया। समीक्षा सह पुरस्कार वितरण समारोह में भोजपुर डाक मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी छह अनुमंडलों यथा बक्सर, डुमरांव, बिहीयां, पीरो, उत्तरी एवं पूर्वी के चुने हुए सुपर थर्टी के शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल उपस्थित थे।

Futen Ansari
raju yadav
Bijay
Futen Ansari
raju yadav
Bijay
previous arrow
next arrow

Arrah Head Post Office इस बैठक में सहायक डाक अधीक्षक बक्सर रमेश कुमार भारती, डाक निरीक्षक उत्तरी शंभू कुमार, डाक निरीक्षक पीरो श्रीनिवास लाल, डाक निरीक्षक बिहीयां राम निरंजन, डाक निरीक्षक डुमरांव नवीन कुमार द्वारा अपने – अपने अनुमंडल के चुने गए सुपर थर्टी शाखा डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल के द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2020- 21 के अंतर्गत 1 अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020 तक डाकघर की विभिन्न योजनाओं यथा एइपीएस ट्रांजैक्शन, सुकन्या समृद्धि योजना, आईपीपीबी फंडेड अकाउंट, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा से संबंधित किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।

Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer
Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer

समीक्षा सह पुरस्कार वितरण समारोह में भोजपुर डाक मंडल के डाक अधीक्षक  सिद्धेश्वर कुमार द्वारा उपस्थित सभी शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के नए-नए आयामों के बारे में बताया गया एवं साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विभिन्न योजनाओं में किस प्रकार से कार्य करके ग्रामीण जनमानस को इसका अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सकता है। उनके द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियों को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ द्वारा दिए गए गाईडलाइन के अनुपालन करते हुए कार्य करने के लिए भी कहा गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उनके द्वारा यह जोर देकर कहा गया कि भोजपुर डाक प्रमंडल के सभी कर्मचारी यदि अपनी पूरी लगन, मेहनत और क्षमता के अनुरूप कार्य करेंगे तो आसानी से परिमंडलीय कार्यालय द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है एवं भोजपुर डाक प्रमंडल को बिहार सर्किल में प्रथम स्थान पर काबिज कराया जा सकता है। उनके द्वारा यह जोर देकर कहा गया कि डाकघर की विभिन्न जनउपयोगी योजनाओं को किस प्रकार से आसानी से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले जनमानस को उसकी विशेषताओं को बताते हुए पहुंचाया जा सकता है।

Arrah Head Post Office बैठक में डाकपाल गोवर्धन सिंह द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों को अपने निरीक्षक एवं डाक अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने के लिए कहा गया। सभा के अंत में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020 के अंतर्गत 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2020 तक डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं। सूरज कुमार, प्रीति देवी भोला सिंह, श्याम जी लाल, सुनील कुमार, संजय कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, निरंजन कुमार सिंह, सूर्य कुमार राय, आशा देवी, अमीन खान एवं राजकुमारी देवी इत्यादि है। कार्यक्रम में इनके अलावा कृष्ण मुरारी, अजय कुमार, ओमप्रकाश गोंड, कृष्ण प्रसाद, अभिषेक कुमार पांडेय, सुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया

चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला

लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत

शादी समारोह से लौटते समय सोनवर्षा गांव के समीप अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर विशेश्वर ओझा की हत्या कर दी थी

शोभा देवी के पुत्र राकेश ओझा ने कहा है कि कुछ लोग उनके माता के नामांकन व जनता के व्यापक समर्थन से बौखला गए है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular