Saturday, April 19, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsठंड से बचाव के लिए नगर पंचायत ने कराई अलाव की व्यवस्था

ठंड से बचाव के लिए नगर पंचायत ने कराई अलाव की व्यवस्था

Arrangement for lighting Bonfire: कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों की राहत के लिए शाहपुर नगर पंचायत में सोमवार से अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की गई है।

Arrangement for lighting Bonfire: कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों की राहत के लिए शाहपुर नगर पंचायत में सोमवार से अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की गई है।

  • हाइलाइट्स:Arrangement for lighting Bonfire
    • नगर पंचायत क्षेत्र में छः जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई

आरा/शाहपुर: कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों की राहत के लिए शाहपुर नगर पंचायत में सोमवार से अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की गई है। पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में छः जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। नगर पंचायत कर्मी अखिलेश प्रसाद की देखरेख में इन सभी जगहों पर सोमवार की शाम अलाव जलाया गया।

Bharat sir
Bharat sir

इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कर्मी अखिलेश प्रसाद ने बताया कि बनाही रोड में तीन जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। जिसमें थाना मोड़, सुलभ सौचालय स्थित मुन्ना चाय दुकान, टैंपो स्टैंड के पास एवं पानी टंकी के समीप शेखर चाय दुकान के पास अलाव की व्यवस्था कराई गई है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

वही नगर की लाइफ लाइन NH-84 मुख्य सड़क पर दो जगहों पर और पुरानी बाजार में एक जगह अलाव की व्यवस्था कराई गई है। कर्मी नेबताया कि NH-84 मुख्य सड़क किनारे हरेन्द्र पंडित के दुकान के समीप तथा इंडेन गैस एजेंसी के समीप अलाव जलाया जा रहा है। ताकि गरीबों एवं आम लोगों को ठंड के प्रकोप से निजात दिलाया जा सके।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular