Arrangement for lighting Bonfire: कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों की राहत के लिए शाहपुर नगर पंचायत में सोमवार से अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की गई है।
- हाइलाइट्स:Arrangement for lighting Bonfire
- नगर पंचायत क्षेत्र में छः जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई
आरा/शाहपुर: कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों की राहत के लिए शाहपुर नगर पंचायत में सोमवार से अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की गई है। पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में छः जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। नगर पंचायत कर्मी अखिलेश प्रसाद की देखरेख में इन सभी जगहों पर सोमवार की शाम अलाव जलाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कर्मी अखिलेश प्रसाद ने बताया कि बनाही रोड में तीन जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। जिसमें थाना मोड़, सुलभ सौचालय स्थित मुन्ना चाय दुकान, टैंपो स्टैंड के पास एवं पानी टंकी के समीप शेखर चाय दुकान के पास अलाव की व्यवस्था कराई गई है।
वही नगर की लाइफ लाइन NH-84 मुख्य सड़क पर दो जगहों पर और पुरानी बाजार में एक जगह अलाव की व्यवस्था कराई गई है। कर्मी नेबताया कि NH-84 मुख्य सड़क किनारे हरेन्द्र पंडित के दुकान के समीप तथा इंडेन गैस एजेंसी के समीप अलाव जलाया जा रहा है। ताकि गरीबों एवं आम लोगों को ठंड के प्रकोप से निजात दिलाया जा सके।