Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआरा में आपत्तिजनक मैसेज व वीडियो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

आरा में आपत्तिजनक मैसेज व वीडियो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने, एक संप्रदाय के प्रति और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी

व्‌हाटसएप ग्रुप पर शहर के सिंह कॉलोनी निवासी युवक ने डाली थी पोस्ट
नवादा थाने पहुंच एसपी ने भी गिरफ्तार युवक से की पूछताछ

बिहार,आरा। आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो सावधान हो जायें। किसी भी तरह का आपत्तिजनक वीडियो और मैसेज पोस्ट करने से बचें। व्हाटसएप ग्रुप के सदस्यों को भी ऐसा करने से रोकें। वरना जेल जाना पड़ सकता है। क्योंकि पुलिस फिलहाल सोशल मीडिया को लेकर काफी चौकस है। हर पोस्ट पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर है। शहर में इसी तरह के एक मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। उस पर एक खास समुदाय के प्रति आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो पोस्ट करने का आरोप है। पकड़ा गया युवक नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी के सिंह कॉलोनी निवासी रवि उर्फ रविप्रकाश है।

एसपी सुशील कुमार ने भी उससे कड़ी पूछताछ की। इसे लेकर नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार के बयान पर युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसमें युवक पर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने व एक खास समंप्रदाय के प्रति नफरत फैलाने का भी आरोप लगा है। थानाध्यक्ष के अनुसार बिहार न्यूज व्‌हाटसएप ग्रुप में शनिवार को रवि सिंह के मोबाइल से खास समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो व मैसेज पोस्ट किये गये थे। पोस्ट में एक खास समुदाय के लोगों की दुकान से सामान नहीं खरीदने की बात लिखी गयी थी। मामला सामने आने के बाद छानबीन की गयी और शनिवार को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने पोस्ट करने व बाद में डिलिट करने की बात स्वीकार की गयी

मुर्गी ले जाने का विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट व फायरिंग

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular