Wednesday, April 24, 2024
No menu items!
Homeअवर्गीकृतवीडियो कॉलिंग और स्काईप से विद्यार्थियों को दी जा रही गीत व...

वीडियो कॉलिंग और स्काईप से विद्यार्थियों को दी जा रही गीत व संगीत की शिक्षा

song-and-music-education – लॉक डाउन के बीच कथक गुरु बक्शी विकास विद्यार्थियों को दे रहे हैं शिक्षा

song-and-music-education कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लाॅक डाउन है। लोगों की जिंदगियां थम सी गई हैं। पिछले कई दिनों से जो जहां हैं। वही रुका हैं। लेकिन आरा शहर के घुंघरू आज भी झनक रहे है। कथक के कदम आज भी थिरक रहे हैं। लाॅक डाउन के बीच शहर के ख्यातिप्राप्त कथक गुरु बक्शी विकास वीडियो कॉलिंग और स्काईप के माध्यम से आरा समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिक्षुओं को संगीत और नृत्य की शिक्षा दें रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 30 विद्यार्थी इस ऑनलाइन संगीत प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं और लॉक डाउन के इस समय का ज्ञान सृजित करने में भरपूर फायदा उठा रहे हैं।

कोरोना प्रभावित लोगों के लिये मददगार बन रही भोजपुर पुलिस

23
23

गुरु विकास ने विद्यार्थियों को झपताल में घुंघरू की उठान और उपज तथा तीनताल में कई तिहाईयो का प्रशिक्षण दिया। कथक गुरु बक्शी विकास ने कहा कि हुनर नदी के समान होता है। इसका बहाव कभी रुकता नही। आज हमारे पास विज्ञान ने ऐसे साधन दिये हैं, जिससे घर में रहते हुये भी हम सृजन कार्य कर सकते हैं, जिसका लाभ पूरे समाज को हो सकता है l song-and-music-education प्रशिक्षण लेने वालो में अमित कुमार, राजा कुमार, रविशंकर, सोनम कुमारी, मिंटू कुमारी, नेहा कुमारी, वैशाखी मंडल, रवि शर्मा, राशि, सलोनी, स्नेहा, भारतेंदु, ब्यूटी, भव्या, स्मृति, सत्येन्द्र समेत कई विद्यार्थी शामिल हुये।

भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!