Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तान25 सौ से अधिक जरूरतमंदो तक पुलिस ने पहुंचायी खाद्य सामग्री

25 सौ से अधिक जरूरतमंदो तक पुलिस ने पहुंचायी खाद्य सामग्री

कोरोना प्रभावित लोगों के लिये मददगार बन रही भोजपुर पुलिस

चिन्हित परिवार के घरों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रही पुलिस

कोरोना महामारी के इस दौर में भोजपुर पुलिस बिल्कुल नये अंदाज में दिख रही है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है। इसके तहत चिन्हित परिवार को खाद्य सामग्री पहुंचायी जा रही है। अबतक पुलिस द्वारा 25 सौ से अधिक परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचायी जा चुकी है। इसके अलावे एप के जरिये भी लोगों को दवाइयों सहित अन्य जरूरी सामान पहुंचायी जा रही है। एसपी के अनुसार जिले के करीब चार से पांच हजार प्रभावित लोगों को चिन्हित किया गया है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद लॉकडाउन होने से इन लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है। ऐसे में इन लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचायी जा रही है। ताकि कोई भी गरीब भूखा नहीं रह सके। उन्होंने बताया कि जिले के हर थानों द्वारा भी अपने इलाके में चिन्हित लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचायी जा रही है। अबतक करीब ढाई हजार से अधिक लोगों के घरों तक सामग्री पहुंचायी जा चुकी है।

मरीज की मौत के बाद आयी जांच रिपोर्ट, प्रशासन व लोगों को राहत

Republic Day
Republic Day
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular