कोरोना प्रभावित लोगों के लिये मददगार बन रही भोजपुर पुलिस
चिन्हित परिवार के घरों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रही पुलिस
कोरोना महामारी के इस दौर में भोजपुर पुलिस बिल्कुल नये अंदाज में दिख रही है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है। इसके तहत चिन्हित परिवार को खाद्य सामग्री पहुंचायी जा रही है। अबतक पुलिस द्वारा 25 सौ से अधिक परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचायी जा चुकी है। इसके अलावे एप के जरिये भी लोगों को दवाइयों सहित अन्य जरूरी सामान पहुंचायी जा रही है। एसपी के अनुसार जिले के करीब चार से पांच हजार प्रभावित लोगों को चिन्हित किया गया है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद लॉकडाउन होने से इन लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है। ऐसे में इन लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचायी जा रही है। ताकि कोई भी गरीब भूखा नहीं रह सके। उन्होंने बताया कि जिले के हर थानों द्वारा भी अपने इलाके में चिन्हित लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचायी जा रही है। अबतक करीब ढाई हजार से अधिक लोगों के घरों तक सामग्री पहुंचायी जा चुकी है।
मरीज की मौत के बाद आयी जांच रिपोर्ट, प्रशासन व लोगों को राहत