Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedसदर एसडीएम एवं एसडीपीओ ने किया सब्जी गोला मंडी का निरीक्षण

सदर एसडीएम एवं एसडीपीओ ने किया सब्जी गोला मंडी का निरीक्षण

Sadar SDM and SDPO inspect vegetable market
निरीक्षण

सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

कहा कि हर हाल में हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

लॉक डाउन के बावजूद आरा शहर के सब्जी गोला में प्रतिदिन शाम सुबह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने की खबर मिलने के बाद पुलिस- प्रशासन हरकत में आ गई। सदर एसडीओ अरुण प्रकाश एवं एसडीपीओ अजय कुमार ने रविवार की शाम सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। एसडीओ और एसडीपीओ ने शीश महल से सब्जी गोला रोड में घूम-घूम कर मॉनिटरिंग किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी। कहा कि रविवार को पूरब साइड की दुकान बंद रहेगा तथा पश्चिम साइड की दुकान खुलेगा। जबकि सोमवार को पश्चिम साइड की दुकानें बंद रहेंगी तथा पुरब साइड की दुकाने खुलेगी। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस मौके पर टाउन थाना इंचार्ज जन्मेजय राय भी मौजूद थे।

Sadar SDM and SDPO inspect vegetable market

युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular