Krishna Leela Artists Ara: आरा शहर के रामलीला मैदान में चल रहे पांच दिवसीय डिजिटल श्री कृष्ण लीला का शुक्रवार को समापन हो गया।
- हाइलाइट्स:Krishna Leela Artists Ara
- केवट उद्वार, आरण्य देवी, कंस दरबार, कृष्ण वियोग, कृष्णा उद्धार, कंस वध की हुई जीवंत प्रस्तुति
- श्री कृष्ण लीला के पांचवें दिन कलाकारों ने दी दमदार प्रस्तुति
- पांच दिवसीय डिजिटल श्री कृष्ण लीला का हुआ समापन
खबरे आपकी: आरा शहर के रामलीला मैदान में चल रहे पांच दिवसीय डिजिटल श्री कृष्ण लीला का शुक्रवार को समापन हो गया। इसके पूर्व मां वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद के कलाकारों ने दमदार प्रस्तुति दी। श्री कृष्ण लीला समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री कृष्ण लीला के पांचवें दिन का शुभारंभ गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ आरती व पूजन कर किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री भीम सिंह ‘भवेश’, महापौर इंदू देवी, डॉ.एस के रुंगटा, डाॕ. सीपी जैन, प्रेम पंकज उर्फ ललन, महासचिव आदित्य विजय जैन आदि ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर पद्मश्री डॉ. भीम सिंह ‘भवेश’ व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। स्वागत आलोक अंजन, संचालन पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार और धन्यवाद ज्ञापन सचिव राजीव रंजन ने किया। इसके बाद वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज पांचवें दिन श्रीकृष्ण लीला के दौरान केवट उद्वार, आरण्य देवी, कंस दरबार, कृष्ण वियोग, कृष्णा उद्धार, कंस वध की जीवंत प्रस्तुति देकर श्रद्धालु भक्तों की तालियां बटोरी। आरण्य देवी की प्रस्तुति के दौरान भक्त झूम उठे।
इसके बाद कलाकारों ने “ओम जय जगदीश हरे….”, “मेरे सांवरे की कोठी…..”, “श्याम पगली……”, “घुमा दे मोर छड़ी…..”, “हाथ जोड़ विनती करूं…..”, “मंगला के भोगी….,” “लो संभालो भोले… जिसके साथ भोलेनाथ….,” “मोर भंगिया के…..,” “भोला घूम मचावें…..,” “महादेव धड़क रहे सीने में….,” “हल्दी काली…..”भक्ति गीतों पर दमदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालु-भक्तों को खूब झुमाया।
इस दौरान श्रद्धालु-भक्तों ने जमकर नृत्य किया। छोटे-छोटे बच्चे अपने अभिभावक के संग श्री कृष्ण लीला को देखने पहुंचे और जमकर तालियां बजाई। अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि पांच दिवसीय डिजिटल श्री कृष्ण लीला में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु-भक्तो की भीड़ उमड़ रही। लोगों ने पूरे मनोभाव के साथ डिजिटल श्रीकृष्ण लीला का आनंद उठाया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया गया।
उन्होंने कमेटी के संरक्षक मंडल, सलाहकार मंडल, पदाधिकारी व सदस्यों का अभार प्रकट किया, जिनके सार्थक सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो पाया। उन्होंने कहा कि अगले साल और भव्य तरीके से डिजिटल कृष्ण लीला का आयोजन किया जाएगा।

उपस्थित लोगों में श्री कृष्ण लीला समिति के संरक्षक मंडल के अजय प्रसाद, सत्यनारायण व्याहुत, सलाहकार मंडल के डॉ. कृष्ण कुमार (पत्रकार), संतोष सोनी, अमीत कुमार उर्फ भोलू, रतन प्रताप सिंह, अमरदीप कुमार जय, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुड्डू, मुन्नू सिंह, विशाल सिंह, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, विभु जैन, प्रिंस सिंह, सन्नी शाहाबादी, राहुल बदलानी, अजय कुमार, सचिव जितेंद्र व्याहूत, पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार , राहुल चौरसिया, राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, अभिजीत आनंद, अविनाश कुमार प्रतिक राज (युवा अध्यक्ष), स्वागत समिति के निशांत नैय्यर उर्फ राजन नैय्यर, राहुल चौरसिया, विशाल गुप्ता, विशाल सिंह, सुरक्षा एवं मैदान व्यवस्था के संयोजक राजेश कुमार, राजवीर, संतोष पब्लिसिटी, रोहित केसरी, सोनू, आदित्य सिंह आदि, विक्की केसरी मैदान, सुनील कुमार, अनिल कुमार, समाजसेवी भोला शर्मा, अरिहंत विजय जैन, सिद्ध विजय जैन, आजाद श्रीवास्तव आदि थे। आज के कार्यक्रम के प्रायोजक के-2 स्टील, रीता रेडियो, जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज, रामचंद्र काशीनाथ एवं ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय बामपाली थे।