Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआरा में ATM तोड़ कैश चोरी का असफल प्रयास

आरा में ATM तोड़ कैश चोरी का असफल प्रयास

ATM breaks 1

बीती रात चोरों द्वारा ATM तोड़कर रुपए निकालने प्रयास

पुलिस की गश्ती वाहन देख फरार हुए चोर

पुलिस चोरो को चिन्हित करने व मामले की छानबीन में जुटी

रिपोर्टः मो. वसीम
बिहार।आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज इलाके में मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर कैश चोरी करने का असफल प्रयास किया। पुलिस की गश्ती गाड़ी देखकर चोर फरार हो गए। एटीएम तोड़कर कैश चोरी के असफल प्रयास की घटना को लेकर मुहल्ले तथा आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मची रही।

BK

पुलिस की गश्ती वाहन देख फरार हुए चोर

ATM breaks

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

जानकारी के अनुसार शहर के गौसगंज स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में बीती रात अज्ञात चोर पहुंचे। चोर एटीएम को तोड़कर कैश चोरी का प्रयास करने लगे। इसी बीच टाउन पुलिस की गाड़ी रास्ते से गुजरने लगी। गश्ती वाहन को देखकर चोर फरार हो गए। संयोग से एटीएम में रखा कैश चोरी होने से बच गया। आज सुबह टाउन थाना इंचार्ज जन्मेजय राय के नेतृत्व में पुलिस एटीएम पर पहुंची और विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की। पुलिस कहना है कि एटीएम तोड़ने वाले चोरों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular