Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यविश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

World AIDS Day – सिविल सर्जन एलपी झा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

World AIDS Day विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को आरा सदर अस्पताल में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्जन डॉ.एलपी झा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सदर अस्पताल से शुरू होकर मठिया मोड़, करमन टोला रोड होते हुए पुनः सदर अस्पताल में आकर समाप्त हो गई। रैली में सदर अस्पताल के चिकित्सक, जीएनएम, एएनएम, प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राएं एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

World AIDS Day के जागरूकता रैली में शामिल कर्मी जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखे तख्ती लिए हुए थे। इसके पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एलपी झा ने कहा कि एक लाइलाज बीमारी है। इस बीमारी से बचने के लिए के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एड्स को लेकर एआरटी सेंटर भी खोले गए हैं। जहां लोग इस बीमारी की जानकारी ले सके एवं बेझिझक अपना इलाज करा सकें। उन्होंने एड्स पीड़ित मरीजों से अच्छे ढंग से व्यवहार करने की सलाह दी। इस मौके पर डॉ.विकास सिंह, सीएस ऑफिस के लिपिक सुरेंद्र कुमार, मलेरिया विभाग के लिपिक दिनेश प्रसाद सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

woman cricket – महाराजा कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित हुआ 20-20 महिला क्रिकेट मैच

Harsh firing in Bihiya – जख्मी किशोर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर

Bhojpur – अपराधियों की गिरफ्तारी और केस अनुसंधान में लापरवाही में दो थानाध्यक्ष सस्पेंड

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular