Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारछापेमारी के दौरान पुलिस अफसर पर गिरा छज्जा, जख्मी

छापेमारी के दौरान पुलिस अफसर पर गिरा छज्जा, जख्मी

जख्मी पुलिस अफसर अजीमाबाद (Azimabad) में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार हैं।

Azimabad Police आर: भोजपुर के अजीमाबाद थाने में पदस्थापित एक पुलिस अफसर उस समय जख्मी हो गये, जब बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में छापेमारी करने गये थे। उसी दौरान एक घर की छत का छज्जा टूट कर उनपर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी पुलिस अफसर अजीमाबाद में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार हैं।

बताया जाता है कि बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में एक फरार आरोपित के घर में होने की सूचना मिली। इसके बाद अजीमाबाद थाना प्रभारी नसीम खान, सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल ने फरार आरोपित के घर की घेराबंदी कर ली।

इसी बीच आरोपित को पुलिस आने की भनक लग गई । इससे बाद वह दूसरे घर की छत से होते हुए भाग निकला। उसी दरम्यान आरोपित को पकड़ने की फिराक में एक घर के बाहर दरवाजे पर खड़े सब इंस्पेक्टर पर छत का छज्जा गिर गया। इससे छापेमारी करने गई पुलिस के बीच अफरा- तफरी का माहौल हो गया। जख्मी पुलिस अफसर का इलाज सदर अस्पताल आरा में कराया जा रहा है, जहां वो खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। Azimabad – Police

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular