Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर के सहजौली में शुरू हुआ भव्य हरिनाम संकीर्तन

शाहपुर के सहजौली में शुरू हुआ भव्य हरिनाम संकीर्तन

Baba Kunjnath Sahjauli: गायक मनोज सिंह व कुमार अर्जुन (बलिया),लालबिहारी सिंह (बम्सर5 उपेंद्र पांडे, हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में भाजपा नेता भुअर ओझा पहुंचे एवं उन्होंने बाबा कुंजनाथ ब्रह्म स्थान पर माथा टेक उनसे आशीर्वाद ली और पूजा अर्चना की।

  • अखंड हरिनाम संकीर्तन मे विभिन्न जिलों से आए लोकप्रिय गायक
  • गायक मंडलियों ने अपनी गायकी शैली से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया

Bihar/Ara/Shahpur खबरे आपकी: वैदिक मंत्रोचार एवं विधान पूर्वक पारंपरिक तरीके से शाहपुर प्रखंड के सहजौली गांव में बाबा कुंजनाथ (Baba Kunjnath Sahjauli) ब्रह्म स्थान पर शुरू हुआ अखंड हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम। पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीणों व गुडू ओझा व्यास द्वारा संकीर्तन कार्यक्रम का गायन शुरू किया गया। जिसके उपरांत विभिन्न जिलों से आए गायक मंडलियों द्वारा अपनी गायन शैलियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गायक मनोज सिंह व कुमार अर्जुन (बलिया),लालबिहारी सिंह (बम्सर5 उपेंद्र पांडे, हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में भाजपा नेता भुअर ओझा पहुंचे एवं उन्होंने बाबा कुंजनाथ ब्रह्म स्थान पर माथा टेक उनसे आशीर्वाद ली और पूजा अर्चना की।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

ग्रामीणों द्वारा अखंड संकीर्तन स्थल पर अतिथियों एवं श्रद्धालुओं के लिए पंडाल लगाकर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ताकि प्रचंड गर्मी के दौरान किसी तरह की परेशानी श्रद्धालु भक्तों को ना हो।

कार्यक्रम के स्थल पर मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो मेडिकल टीम उसका इलाज कर सके।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular