Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरानगर रामलीला समिति की कार्यकारिणी टीम अयोध्या नाथ स्वामी से मिली

नगर रामलीला समिति की कार्यकारिणी टीम अयोध्या नाथ स्वामी से मिली

नगर रामलीला समिति के कार्यकारिणी टीम रविवार को आरा शहर के बडी मठिया में जाकर लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी के परम शिष्य अयोध्या नाथ स्वामी से मुलाकात की।

Badi Mathia of Ara city: नगर रामलीला समिति के कार्यकारिणी टीम रविवार को आरा शहर के बडी मठिया में जाकर लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी के परम शिष्य अयोध्या नाथ स्वामी से मुलाकात की।

  • हाइलाइट : Badi Mathia of Ara city
    • अयोध्या नाथ स्वामी ने नगर रामलीला समिति के संरक्षक बनाए जाने पर जताई सहमति
    • शारदीय नवरात्र के अवसर पर रमना के रामलीला मैदान में होगा 18 दिवसीय रामलीला

आरा। शारदीय नवरात्र के अवसर पर शहर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले 18 दिवसीय रामलीला को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसी कड़ी में नगर रामलीला समिति के कार्यकारिणी टीम रविवार को शहर के बडी मठिया में जाकर लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी के परम शिष्य अयोध्या नाथ स्वामी से मुलाकात की।

इस दौरान नगर रामलीला समिति के कार्यकारिणी टीम ने अयोध्या नाथ स्वामी को भगवान श्री राम का पट्टा एवं फोटो देकर सम्मानित किया। कार्यकारिणी टीम ने उन्हें नगर रामलीला समिति के संरक्षक बनने एवं रामलीला का शुभारंभ करने का आग्रह किया। जिस पर अयोध्या नाथ स्वामी जी ने अपनी सहमति जताई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस दौरान “सियापति रामचंद्र की जय एवं पवनसुत हनुमान की जय” का जयकारा लगाया गया। इस मौके पर महंथ रामकिंकर दास को भी सम्मानित किया गया। नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, सचिव विष्णु शंकर, कोषाध्यक्ष मेजर (सेनि) राणा प्रताप सिंह, संरक्षक मंडल के रामकुमार सिंह, अवधेश कुमार पांडेय, मनोज कुमार सिंह, शंभू चौरसिया, कृष्ण कुमार, अधिवक्ता डी. राजन, अखिलानंद ओझा, ओपी कश्यप, रवि कुमार, हरेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular