Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव स्थित नट टोली से युवक शव...

बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव स्थित नट टोली से युवक शव बरामद

भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव स्थित नट टोली से रविवार को 30 वर्षीय एक युवक शव पुलिस ने बरामद किया है।

Baghi News: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव स्थित नट टोली से रविवार को 30 वर्षीय एक युवक शव पुलिस ने बरामद किया है।

  • हाइलाइट : Baghi News
    • बगही गांव से युवक का शव बरामद
    • परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आरा/बिहिया: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव स्थित नट टोली से रविवार को 30 वर्षीय एक युवक शव पुलिस ने बरामद किया है। मृत युवक की पहचान बगही गांव निवासी बालेश्वर नट के पुत्र सोनू नट के रूप में की गयी है। मृत युवक मवेशी खरीद-बिक्री का कार्य करता था। जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से बगही गांव का रहनेवाला था, लेकिन फिलहाल वह शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर में रह रहा था।

बताया जाता है कि वह दो दिन पूर्व बगही स्थित अपने घर में आया हुआ था। रविवार के दिन उसका शव बगही ईंट भट्ठा के समीप से बरामद किया गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन व पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले को लेकर अब तक कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisment -

Most Popular