Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurकार पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब समेत धंधेबाज गिरफ्तार

कार पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब समेत धंधेबाज गिरफ्तार

Bahoranpur News: भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कारवाई करते हुए शनिवार को बड़ी मात्रा में कार पर लदे शराब की खेप को पकड़ा. पुलिस ने इस दौरान कार सवार एक धंधेबाज को भी पकड़ लिया.

  • हाइलाइट :-
    • उतर प्रदेश से नाव द्वारा गंगा नदी पारकर बिहार में लायी जा रही शराब जब्त
    • उतर प्रदेश से बिहार में लेकर आ रहे शराब की खेप को बहोरनपुर ओपी पुलिस ने पकड़ा

Bahoranpur News: आरा/बिहिया: भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कारवाई करते हुए शनिवार को बड़ी मात्रा में कार पर लदे शराब की खेप को पकड़ा. पुलिस ने इस दौरान कार सवार एक धंधेबाज को भी पकड़ लिया. पकड़े गये धंधेबाज का नाम मनोज कुमार है जो कि पटना जिला के अमरपुरा पालीगंज गांव निवासी उमेश प्रसाद यादव उर्फ भीम यादव का पुत्र है.

जानकारी के अनुसार ओपी प्रभारी अभय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि उतर प्रदेश से नाव द्वारा गंगा नदी पारकर बिहार में शराब लायी जा रही है. शराब की यह खेप बिहार में कार पर लादकर ले जाये जाने की सूचना पाकर ओपी प्रभारी ने क्षेत्र के बहोरनपुर बांध पर अपना जाल बिछाया. इस दौरान बंगाल नंबर की हुंडई कार को रोककर पुलिस ने पूछताछ कर कार की तलाशी ली तो कार की डिक्की से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी.

ओपी प्रभारी ने बताया कि कार की डिक्की से 8 पीएम फ्रूटी शराब की 6 पेटी में भरे 288 पैकेट शराब, रॉयल स्टेज की 750 एमएल मात्रा वाले 6 पेटियों में भरे 72 बोतल, रॉयल स्टेज बैरल की 750 एमएल मात्रा वाले 24 बोतल, ब्लैंडर प्राईड की 750 एमएल मात्रा वाले 12 बोतल शराब बरामद किया गया है. ओपी पुलिस शराब व कार को जब्त करते हुए मामले में शामिल अन्य धंधेबाजों की पहचान करने में जुटी हुई है.

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular