Thursday, September 19, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया आरा के आरण्य देवी मंडी के बजारी साह...

ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया आरा के आरण्य देवी मंडी के बजारी साह का गोला

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 बजारी साह का गोला गुरुवार की शाम गोलियों के तड़तड़ाहट से थर्रा गया‌। इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मार दी।

Bajari Sah Gola – Firing: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 बजारी साह का गोला गुरुवार की शाम गोलियों के तड़तड़ाहट से थर्रा गया‌। इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मार दी।

  • हाइलाइट : Bajari Sah Gola – Firing
    • सरेशाम हथियारबंद बदमाश ने तीन युवकों को मारी गोली
    • घायलों में दो का निजी अस्पताल तथा एक का सदर अस्पताल में हो रहा इलाज
    • एसपी बोले: तीनों घायल खतरे से बाहर, बदला लेने के नियत से चलाई गई गोली
    • एएसपी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का किया गया गठन, छापेमारी जारी
    • लोगों में मची अफरातफरी, धड़ाधड़ गिरने लगे दुकानों के शटर

खबरे आपकी: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 बजारी साह का गोला गुरुवार की शाम गोलियों के तड़तड़ाहट से थर्रा गया‌। इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मार दी। घायलों में दो को इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जबकि एक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों में अपरा-तफरी मच गई। दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पाकर टाउन थाना की पुलिस एवं डायल-112 के बाइकर्स जवान घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद निवासी ज्योति प्रकाश का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, पुरानी अदालत पड़ाव मोड भट्ठी निवासी बलराम प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र अमन एवं आरण्य देवी गुप्ता गली निवासी स्वर्गीय बैजू प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार है। जख्मी राहुल कुमार को बाएं पैर के जांघ में गोली लगा है। जबकि अमन को दाहिने पैर के तालू तथा जीतू कुमार को दाहिने हाथ की कलाई में गोली लगा है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि नगर थाना अंतर्गत आरण्य देवी के बाजारी साह गोला के बिस्किट गली में देर शाम लगभग 7 बजे के आसपास एक सूचना प्राप्त होती है कि तीन व्यक्तियों को किसी व्यक्ति के द्वारा गोली मारी गई है। सूचना प्राप्त होते ही नगर थानाध्यक्ष और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा तीनों घायल को अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया जाता है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीनों घायल फिलहाल खतरे से बाहर है। एक युवक को हाथ में, दूसरे को पांव के सबसे निचले हिस्से में तथा तीसर को जांघ में गोली लगी है। घायलों में अमन सोनी, दूसरा जीतू कुमार, तीसरा राहुल है।

प्राथमिक जांच में गोली मारने वाले व्यक्ति का नाम व पता का सत्यापन हो गया है। पता चला है कि कुछ वर्ष पूर्व घायल व्यक्ति किसी गोली चलाने और हत्याकांड में अभियुक्त थे और जिस व्यक्ति की पहले हत्या हुई थी। उसी पक्ष के एक व्यक्ति के द्वारा बदला लेने के लिए इन लोगों पर गोली चलाई गई है। अभियुक्त का नाम व पता सत्यापन हो गया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी आरंभ कर दी है। जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी तथा घटना के विस्तृत कारण का पता चल पाएगा। एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंच गई है तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए सभी साक्ष्य का संकलन कर रही है तथा अन्य विधि संगत कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisment -
Shahpur - Bhojpur -Fllod
Shahpur - Bhojpur -Fllod

Most Popular