Monday, April 28, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात से इलाके में सनसनी

भोजपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात से इलाके में सनसनी

Bakhorapur Bank Loot:

  • बखोरापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लूट की घटना
  • बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब एक लाख रुपये लूट लिया

खबरे आपकी बिहार/आरा: Bakhorapur Bank Loot भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में गुरुवार की दोपहर बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब एक लाख रुपये लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पाकर पुलिस के वरीय अधिकारी एवं आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस लुटेरों को दबोचने में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह गुरुवार को भी बैंक में रूपयों के लेन देन का काम चल रहा था। इसी बीच तीन अपराधी बैंक में घूसे और बैंक कर्मियों को गन प्लाइंट पर ले लिया। बैक बखोरापुर काली मंदिर की गली में स्थित है। जिस वक्त लुटेरे बैंक में पहुंचे उस वक्त वहां काफी भीड़भाड़ थी लेकिन इसकी परवाह किए बिना बदमाशों ने बैंक में जमकर लूटपाट की और एक लाख रूपए लूटकर फरार हो गए।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

दिनदहाड़े लूट की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular