Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़बकरीद को लेकर गुलजार हुआ आरा का बाजार

बकरीद को लेकर गुलजार हुआ आरा का बाजार

  • नागरमल एंड सन्स में कपडो की खरीदारी को लेकर उमडी भीड़
  • गोपाली चौक के समीप बकरा बाजार में हो रही खरीददारी

Bakrid shopping: आरा। बकरीद के त्योहार को लेकर आरा शहर के बाजार गुलजार हो गये है। बाजार में खरीददारी के लिए लोगो की भारी भीड़ उमडी रही। शहर के शिवगंज स्थित नागरमल एंड सन्स में कपडो की खरीददारी के लिए लोग जुटे रहे। महिला-पुरुष ने अपने मनपसंद कपडो की खरीदारी की।

नागरमल एंड सन्स के प्रोपराइटर उमेश बेरिया ने बताया की बकरीद को लेकर महिलाओं के लिए फैन्सी कुर्ती, कुर्ती गाउन, रेडिमेट सूट, फैन्सी दुप्ट्टा तथा पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा, पैंट-शर्ट आदि विभिन्न रेंज में मंगाए गये हैं। कड़ी धूप के बावजूद कपड़ों की खरीददारी के लिए ग्राहको की भीड़ उमड़ी रही।

Bakrid shopping: गोपाली चौक के समीप लगा बकरा बाजार

वही बकरीद को लेकर आरा शहर के गोपाली चौक के समीप बकरा बाजार लगा रहा। जहां आठ हजार से लेकर पचास हजार के बकरे बाजार में बिक्री के लिए लाए गये थे। बकरा लेने के लिए लोग मोलभाव करते रहें। तत्पश्चात बकरे की खरीदारी की। बाजार में बकरों के नाम सलमान, शाहरुख आदि रखे गये थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular