Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर में ध्वस्त हो गया बंगला पुल, पचास से अधिक गांवों का...

भोजपुर में ध्वस्त हो गया बंगला पुल, पचास से अधिक गांवों का टूटा संपर्क

Baligao bungla bridge collapsed: भोजपुर जिला के गड़हनी प्रखंड को जगदीशपुर तक जोड़ने वाली गड़हनी-तेन्दुनी पथ भाया बलिगांव मुख्य सड़क पर स्थित बलिगांव पुल (बंगला पुल) शनिवार को ध्वस्त हो गया। पुल ध्वस्त होने से जगदीशपुर जा रहा ट्रक फंस गया। बता दें कि अंग्रेजी हुकूमत के जमाने में बने पुल को दस साल पहले ही तोड़कर नया पुल बनाया गया था। पुल ध्वस्त होने से गड़हनी, चरपोखरी और जगदीशपुर प्रखंड के कई गांवों का संपर्क टूट गया हैं। घटना उस वक्त हुई जब बालू लदा ट्रक तेन्दुनी के रास्ते जगदीशपुर जाने के क्रम में पुल से गुजर रहा था । ट्रक का अगला हिस्सा पार कर लिया लेकिन ट्रक पर बालू ओवर लोड था। इस कारण पिछला हिस्सा पुल के साथ ध्वस्त हो गया। इससे आवागमन बाधित हो गया।

Baligao bungla bridge collapsed: पचास से अधिक गांवों का टूटा संपर्क

आसपास के पचासों गांव के लोग जो जगदीशपुर जाने के लिए बलिगांव पुल का इस्तेमाल करते थे। उन लोगों को लगभग 10-15 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करना पड़ेगा। बलिगांव गांव के लोगों को अगर जितौरा जाना होता था तो कुछ दूरी तय करना पड़ता था। स्थानीय लोगों को अब पीरो या फिर जगदीशपुर जाना पड़ेगा। गड़हनी निवासी को जगदीशपुर रजिस्ट्री ऑफिस जाने में आसानी होता था। लेकिन अब या तो आरा या पीरो हो कर जगदीशपुर जाना पड़ेगा। दूसरा विकल्प बलिगांव से श्रीनगर होते हुए जगदीशपुर पहुंचना होगा।

Republic Day
Republic Day
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular