Barauli Ara बालू लदे ट्रैक्टर चालकों से वसूली जा रही थी रंगदारी
Barauli Ara आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली मोड़ के समीप पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों से रंगदारी वसूली कर रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बरौली गांव के कमरेंद्र कुमार, पिपरहियां गांव निवासी राकेश कुमार, अंटू कुमार और नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी गगन कुमार शामिल हैं। रंगदारों के पास से 520 रुपये बरामद किये गये हैं।
- मुफस्सिल के बरौली मोड़ के पास देर रात वसूली करते पकड़े गये चारों
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात चारों बरौली मोड़ के पास बालू लदे ट्रैक्टरों चालकों से जबरन रंगदारी वसूल रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिल गयी। इस पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को दबोच लिया। इस मामले में चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इधर, नगर थाना की पुलिस ने 50 लीटर शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वह चंद्र राज चौहान की पत्नी तारा देवी है। वह पूर्व में भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुकी है। इसी थाना क्षेत्र के बलबतरा में मारपीट और छेड़खानी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें उमेश यादव और विपिन यादव हैं। दारोगा अशोक कुमार ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Barauli Ara- Four crooks arrested for extortion from tractor drivers
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
भोजपुर में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग, तीन को लगी गोली