Sunday, January 19, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानबंटवारे को लेकर मारपीट व फायरिंग में 13 पर प्राथमिकी

बंटवारे को लेकर मारपीट व फायरिंग में 13 पर प्राथमिकी

आरा/शाहपुर। करनामेपुर ओपी क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मंगलवार कि दोपहर बंटवारे को ले मारपीट व फायरिंग में 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसमें एक पक्ष के संजय मिश्र ने छह लोगों और दूसरे पक्ष के चंदन मिश्र ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

भोजपुर में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 11, एक हुआ ठीक

Republic Day
Republic Day

बता दें कि मंगलवार की दोपहर मकान बंटवारे के विलाद में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। उसी बीच एक पक्ष के लोगों द्वारा गोली भी चला दी गयी। उसमें गोली लगने से श्रीधर मिश्र घायल हो गये थे। दूसरे पक्ष की एक महिला को मारपीट में चोटें आयी थी। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के संजय मिश्र व दूसरे पक्ष के चंदन मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सभी रेलवे चिकित्सालयों में पीपीई किट सहित अन्य उपकरण उपलब्ध

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular