Nikhil Kumar: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज स्थित मोहल्ले में मंगलवार की शाम एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
- हाइलाइट्स: Nikhil Kumar
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज स्थित मोहल्ले में मंगलवार की शाम घटी घटना
आरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज स्थित मोहल्ले में मंगलवार की शाम एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इलाज के लिए आरा अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृत छात्र बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के भदारा गांव निवासी राम बिहारी सिंह का 20 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार है। वह बीसीए का छात्र था। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज स्थित मोहल्ले में रहता था।
इधर, मृत छात्र की मां ने बताया कि वह मोबाइल के द्वारा आईपीएल में सट्टा लगाता था। जिसमें वह काफी पैसा हार चुका था। मंगलवार की शाम जब वह मोहल्ले में अपने दोस्त के साथ बैठा था। तभी उसके पिता ने दोस्त के सामने उसे डांट फटकार लगाई थी। इसके बाद वह घर आया और अपनी मां से खाना मंगा। जब वह खाना खा रहा था, तो पिता घर पर आ पहुंचे और उसे दोबारा डांट फटकार लगाई और कहा कि आज के बाद तुम्हें कुछ नहीं मिलेगा।
खाने के बाद वह अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। काफी देर बीत जाने के बाद जब परिजन खिड़की से झांका तो देखा कि वह फांसी के फंदे से लटका हुआ है। जिसके बाद परिजन कमरे का दरवाजा तोड़ उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन उसके शव को वापस घर ले गए।
बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई में बड़ा था। उसके परिवार में मां एवं एक छोटा भाई सुशांत है। घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृत छात्र की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।