Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानभोजपुर में सडक हादसे के दौरान बंगाल के उप चालक की मौत

भोजपुर में सडक हादसे के दौरान बंगाल के उप चालक की मौत

दो ट्रकों के बीच टक्कर के दौरान हुआ हादसा

शव का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम

बिहार आरा। आरा-सासाराम मुख्यमार्ग के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सहिला पुल के निकट दो ट्रकों की टक्कर में बंगाल निवासी ट्रक के उप चालक की मौत हो गई। बताया जाता है की ट्रक बंगाल से सब्जी लेकर आरा जा रहा था। तभी पुल के निकट पहले से खडी ट्रक में सब्जी लदे ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसे में ट्रक का उप चालक मो. मुस्तकीम तरफदार उर्फ सद्दाम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिला के दक्षिण मथुरापुर निवासी मो. मुखीब सर्वदार का पुत्र था। घटना की खबर मिलते हैं चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे शव को किसी तरह कट्टर से काट कर निकलवाया तथा पोस्टमार्टम हेतु आरा सदर अस्पताल भेज दिया।

BK

सड़क पर बाइक चलाने वालों को पुलिस ने कराया दंड-बैठक

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular