Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआरा में लॉक डाउन को लेकर सख्ती से पेश आ रही पुलिस

आरा में लॉक डाउन को लेकर सख्ती से पेश आ रही पुलिस

बिना वजह सड़क पर बाइक चलाने वालों को पुलिस ने कराया दंड-बैठक

कई बाइक चालकों से वसूला गया ऑन द स्पॉट जूर्माना

इलाके में गश्त करते दिखे टाउन थाना इंचार्ज जन्मेजय राय

बिहार आरा (मो. वसीम)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन के दौरान शुक्रवार को आरा शहर समेत पूरे जिले में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में दुबके रहे। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए टाउन थाना इंचार्ज जन्मेजय राय समेत तमाम पुलिस एवं प्रशासन के अफसरों की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रही।

Police are strict about the lock down in Ara
बिना वजह सड़क पर बाइक दौड़ाने वालों को मुर्गा दंड बैठक

इस दौरान जगह-जगह पुलिस तैनात थी। लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए बिना वजह सड़क पर बाइक चलाने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आए। शहर के शीश महल चौक के समीप पुलिस ने बिना वजह सड़क पर बाइक दौड़ाने वालों को दंड बैठक करवाया। वहीं कुछ को मुर्गा बनवाया। इसके बाद कड़ी चेतावनी देकर छोडा। इस दौरान कई बाइक सवारों के गाड़ियों की चालान की काटी गई।

Police are strict about the lock down in Ara
लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते बाइक सवार

दूसरी ओर पुलिस केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के लॉक डाउन नियम को कायम रखने के लिए लोगों से विनम्रता पूर्वक आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि आप बिना वजह घर से बाहर ना निकले। जो समय सुबह और शाम दिया गया है। जरूरी काम एवं खरीदारी के लिए उसी वक्त आप घर से बाहर निकले। आप ठीक रहेंगे, तभी आपका पुरा परिवार और हमारा देश ठीक रहेगा।

Police are strict about the lock down in Ara
Police are strict about the lock down in Ara

दो ट्रकों के बीच टक्कर के दौरान हुआ हादसा

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular