Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरभोजपुर में स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से पौने दो लाख रुपये...

भोजपुर में स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से पौने दो लाख रुपये की लूट

Bhadsara Crime: जगदीशपुर थाना के भड़सरा बाजार के समीप स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी ( ग्राहक सेवा केन्द्र) से बदमाशो ने पिस्टल के बल पर दिन दहाड़े करीब पौने दो लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए।

  • हाइलाइट :-
    • बदमाशो ने पिस्टल दिखाकर रुपये से भरा बैग,लैपटाप लूट लिया
    • शटर के अन्दर कर्मचारी को बंद कर आराम से फरार हो गए बदमाश

Bhadsara Crime खबरे आपकी जगदीशपुर/आरा: स्थानीय थाना क्षेत्र के भड़सरा बाजार के समीप स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी ( ग्राहक सेवा केन्द्र) से बदमाशो ने पिस्टल के बल पर दिन दहाड़े करीब पौने दो लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए। इस संबंध मे स्थानीय थाना मे एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सीएसपी संचालक उगना गांव निवासी अरविंद तिवारी उर्फ सोनू ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे जैसे ही सीएसपी कर्मचारी बादल कुमार केंद्र खोलकर बैठे ही थे तभी बाइक सवार तीन युवक आ धमके और पैसा निकालने की बात कर रहे थे। इसी दौरान मौका लगते ही बदमाशो ने पिस्टल दिखाकर रुपये से भरा बैग,लैपटाप लूट लिया,जिसमे 1 लाख 78520 रूपया था और शटर के अन्दर कर्मचारी को बंद कर आराम से फरार हो गए।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सीएसपी केंद्र के कर्मचारी जब अंदर से हो हल्ला और शटर पीट रहा था तब आसपास के लोग जुटकर केंद्र का शटर उठाकर इसकी सूचना केंद्र के संचालक व पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर जुटकर केंद्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल कर बदमाशो की तलाश मे जुट गई है।

19 जनवरी 2022 को भी सीएसपी के लूटे गए थे रूपये

आज से ठीक एक वर्ष पूर्व 19 जनवरी को ही बदमाशो ने हथियार के बल सीएसपी केंद्र का करीब 1 लाख पचपन हजार रुपये लूट लिया था। उस वक्त की वारदात उगना नहर के पास घटी थी जब केंद्र का पैसा संचालक लेकर जा रहे थे।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular