Bhaskar committee: आरा शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में रविवार को भास्कर समिति भोजपुर के तत्वावधान में वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह-24 का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स: Bhaskar committee
- भास्कर समिति के सदस्यों द्वारा कुल पांच लोगों को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित
- भास्कर समिति भोजपुर के बैनर तले वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित
आरा: शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में रविवार को भास्कर समिति भोजपुर के तत्वावधान में वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह-24 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। पंडित योगेश्वर पाठक उर्फ पप्पू पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कराई गई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर मिश्र एवं संचालन डॉ. दीपांशु भास्कर ने की।
मुख्य अतिथि शरद चंद्र पांडेय, विशिष्ट अतिथि चंपालाल शर्मा (अध्यक्ष सकलदीपि सेवा संस्थान राजस्थान), कामिनी भोजक (अध्यक्ष कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया), भाई बंधु पत्रिका बीकानेर राजस्थान, सोमनाथ मिश्रा पूर्व उप निदेशक चकबंदी अयोध्या उत्तर प्रदेश, तथा कृष्णा बल्लभ शर्मा (वरीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय पटना), के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां उपस्थित अतिथियों को समिति के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र और माल्यार्पण किया गया।
भास्कर समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभा सम्मान के तहत कुल पांच लोगों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को शिक्षा ग्रहण करना बहुत जरूरी है। शिक्षा ग्रहण कर और तरह के सम्मान किया जा सकता है। वही दहेज मुक्त शादी पर भी चर्चा की गई।
कामिनी भोजक ने कहा कि समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए लड़कियों को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। लड़कियां शिक्षित होती हैं तो समाज और परिवार को शिक्षित करने में अहम भूमिका निभा सकती है। वहीं वर्ष 2024 परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
भास्कर समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से विख्यात सुधि जनों का सम्मान भास्कर प्रतिमा व अंग वस्त्र देकर किया गया। मौके पर डॉ. सच्चिदानंद मिश्रा, संरक्षक डॉ. रामेश्वर मिश्र, सचिव राघव मिश्रा, अविनाश मिश्र, कृष्णानंद मिश्र, प्रयाग पांडेय, जयशंकर पांडेय, शंकर पांडेय, संजय मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।