Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, पटना...

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, पटना रेफर

Bhojpur armed बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा गांव के समीप गुरुवार को घटी घटना

दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस वारदात से इलाके में सनसनी

आरा। भोजपुर (Bhojpur) जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा गांव के समीप गुरुवार को बाइक सवार हथियारबंद (armed) अपराधियों ने कोचिंग संचालक को गोली मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बड़हरा थाना इंचार्ज अवधेश कुमार द्वारा आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार (Bhojpur armed) जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के बांसटाल निवासी ओम प्रकाश गुप्ता का पुत्र रंजन कुमार है। जख्मी पेशे से कोचिंग संचालक है। पहले वह सरैंया में कोचिंग चलाता था। फिलवक्त वह आरा में कोचिंग चलाता था। बताया जाता है कि आज वह दोपहर बाइक पर एक महिला के साथ बखोरापुर जा रहा था। उसी दौरान बिराहिमपुर करजा गांव के समीप बाइक सवार हथियारबंद (armed) अपराधियों ने उसे ताबड़तोड़ गोली मार दी। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद महिला गोली मारने वाले अपराधियों के साथ बाइक पर बैठ फरार हो गई।

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस

ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.अमन सिंह ने बताया कि जख्मी को गोली बाएं हाथ, बाये साइड सीने में, कमर के बीचो-बीच एवं एक गोली पीछे सर में लगी है। जिसको लेकर युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है।

विधानसभा चुनाव के लिए दो माह के भीतर रिटायरमेंट की घोषणा,आखिर खबर सही साबित हुई

अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन वेबीनार में मशहूर कथक नर्तक गुरु बक्शी विकास (Bakshi vikash) ने आठ रसों पर आधारित रचनाओं को प्रस्तुत किया

बीएसएफ के दारोगा के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular