Bhojpur आरा: भोजपुर जिला में कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत एसबीआई शाखा में एएसआई व कांस्टेबल द्वारा एसएसबी जवान व उसकी मां की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो भोजपुर एसपी तक पहुंचा।
बैंक में एसएसबी जवान व उसकी मां की पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पिटाई मामले पर एसपी प्रमोद कुमार ने गुरुवार को कड़ा एक्शन लिया। एसपी ने मारपीट करने वाले एएसआई व कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल बुधवार को Bhojpur के गीधा ओपी अंतर्गत बागमझौआ निवासी देवंती देवी और अपने बेटे एसएसबी जवान प्रकाश कुमार के साथ एसबीआई, गीधा ब्रांच गईं थीं। इसी बीच बैंक की रूटीन चेकिंग में गीधा ओपी के एक एएसआई वह पुलिस जवान शाखा में पहुंचे। बैंक के अंदर किसी बात को लेकर एएसआई व प्रकाश के बीच तू–तू मैं–मैं हो गई।
इसके बाद एएसआई और कांस्टेबल ने गाली-गलौज करते हुए प्रकाश की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव कर रही प्रकाश की मां के साथ मारपीट की गई। कुछ देर के लिए बैंक के अंदर अफरातफरी का माहौल बन गया। हंगामे और मारपीट के दौरान बैंक में बैठे कई उपभोक्ता डर से भाग गए।