कोरोना से जंगः
शाहपुर थाना परिसर में इंचार्ज अविनाश कुमार ने गरीब लोगों के बीच वितरित किया राशन
बिहार आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉक डाउन के बीच भोजपुर कप्तान सुशील कुमार ने गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया। इस दौरान एसपी ने शाहपुर के दियारांचल क्षेत्र के लक्षुटोला पंचायत गांव में गरीब परिवारों के बीच पंचायत प्रतिनिधियों के साथ खाद्यान्न का वितरण किया।
एसपी श्री कुमार ने कहा कि ऐसे समय में लोगों को सेवा भावना से सामग्री उपलब्ध कराकर अपने आप को संतुष्टि प्रदान होती है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि भूखे लोगों एवं गरीब लोगों को खाद्यान्न स्थानीय स्तर पर भी लोग उपलब्ध कराएं। ताकि लॉक डाउन के बीच कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहे। एसपी ने स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों व कार्यो की सराहना की गई।
वही शाहपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने भी गरीब लोगों के बीच राशन का वितरण किया। इसके साथ साथ जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, बहोरनपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार व पंचायत के मुखिया माधो साह आत्मा अध्यक्ष धनेश्वर राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।