Friday, December 6, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानभोजपुर कप्तान सुशील कुमार ने शाहपुर के दियारा में जरूरतमंदों के बीच...

भोजपुर कप्तान सुशील कुमार ने शाहपुर के दियारा में जरूरतमंदों के बीच वितरित किया खाद्यान्न

कोरोना से जंगः

शाहपुर थाना परिसर में इंचार्ज अविनाश कुमार ने गरीब लोगों के बीच वितरित किया राशन

बिहार आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉक डाउन के बीच भोजपुर कप्तान सुशील कुमार ने गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया। इस दौरान एसपी ने शाहपुर के दियारांचल क्षेत्र के लक्षुटोला पंचायत गांव में गरीब परिवारों के बीच पंचायत प्रतिनिधियों के साथ खाद्यान्न का वितरण किया।

Food distribution by police administration
Food distribution by police administration

एसपी श्री कुमार ने कहा कि ऐसे समय में लोगों को सेवा भावना से सामग्री उपलब्ध कराकर अपने आप को संतुष्टि प्रदान होती है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि भूखे लोगों एवं गरीब लोगों को खाद्यान्न स्थानीय स्तर पर भी लोग उपलब्ध कराएं। ताकि लॉक डाउन के बीच कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहे। एसपी ने स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों व कार्यो की सराहना की गई।

Food distribution by Shahpur Police Administration
Food distribution by Shahpur Police Administration

वही शाहपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने भी गरीब लोगों के बीच राशन का वितरण किया। इसके साथ साथ जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, बहोरनपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार व पंचायत के मुखिया माधो साह आत्मा अध्यक्ष धनेश्वर राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Most Popular