Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस

भोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस

Bhojpur Criminals सीसीए की धारा तीन (3) के तहत डीएम द्वारा भेजी गयी नोटिस

6 और 13 अक्टूबर के पहले सभी को हाजिर होने का आदेश

आरा। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा फिर Bhojpur Criminals 39 दागियों को जिलाबदर करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत सभी को बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा नोटिस भेजी गयी है। इनमें 26 को 6 अक्टूबर जबकि 13 दागियों को 13 अक्टूबर से पहले डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। कहा गया है कि हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।

बीएसएफ के दारोगा के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

Republic Day
Republic Day

Bhojpur Criminals जिन अपराधियों को नोटिस निर्गत किया गया है। उनमें कृष्ण कुमार पाठक, ज्ञानपुर सेमरिया, सिन्हा ओपी, नंद बिहारी सिंह उर्फ छोटन सिंह सिन्हा, राजा सिंह, ज्ञानपुर सेमरिया सिन्हा ओपी, संजय कुमार यादव, महावीर टोला, आरा नवादा, राजा पासवान, जगदेव नगर, आरा नवादा, सूरज सिंह बहिरो, आरा नवादा, मिथिलेश पासवान धनडीहां, कोईलवर, भीम यादव, पवार, पवना, विनीत सिंह, पवार, पवना, सुनील कुमार सिंह, पवार, पवना, करण सिंह उर्फ रूरल सिंह, एकवना, बड़हरा, अनिल सिंह, बड़की खड़ाव, सहार, रंजीत राय, गुलजारपुर, सहार, वीरेंद्र पांडेय, नगरी, चरपोखरी, अरविंद पांडेय, नगरी, चरपोखरी, रवि पासवान, बड़की सिंगही आरा नगर, मंटू कहार, आनंद नगर आरा नगर, देवेंद्र सिंह, बाग मझौंवा, कोईलवर, योगेंद्र यादव, सलेमपुर धोबहा ओपी, शशि कुमार उर्फ सचिन प्रसाद, मौलाबाग, आरा नवादा, विजय चौधरी, अनांइठ गोरिया टोला वार्ड नंबर-43, आरा नवादा, कुंदन कुमार जवाहिर टोला, आरा नवादा, पवन चौधरी, बेलाउर, उदवंतनगर, प्रभु पहलवान उर्फ प्रभु सिंह, उदवंतनगर, प्रकाश चौधरी, बेलाउर, उदवंतनगर, दीपक रंजन सिंह, देवरथ बड़हरा हैं। आसनंदन बिन, चातर, बड़हरा, सुनील कुमार सिंह, पवार, पवना, भीम यादव, पवार पवना, विनीत सिंह, पवार, पवना, जग्गू सिंह, बाग मझौंउवा, कोईलवर, चंदन महतो उर्फ चंदन कुमार, पकड़ियावर, उदवंतनगर, भोला सिंह, सारीनगर बुखौरा आरा मुफस्सिल, कल्लू यादव, रामपुर चांदी, कुंदन कुमार, रूपचकिया, चांदी, प्रभंजन कुमार सिंह, नरही, चांदी, सनी सिंह उर्फ सनी कुमार, अमई, पीरों, राजकुमार सिंह, उत्तरदाहा, तियर, रत्नेश कुमार सिंह, बड़का डुमरा पुलिस स्टेशन आरा मुफस्सिल जिला भोजपुर है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, पटना रेफर

यहां इतना सन्नाटा क्यों है भाई..? पैराशूट उम्मीदवारों के खिलाफ शाहपुर भाजपा कार्यकर्ता पटना में डटें

बिहार में जमीन के म्यूटेशन में अब लगेगा दोगुना समय,बिहार सरकार ने भूमि दाखिल खारिज नियमावली में फिर किया बदलाव

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular