Dr. Anupama Singh – DDC : भोजपुर उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह के द्वारा जिले के सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई
- हाइलाइट : Dr. Anupama Singh – DDC
- डीडीसी ने सरकार के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
आरा: भोजपुर उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह के द्वारा सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, बाल संरक्षण, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण सहित सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होने संबंधित पदाधिकारियों को सरकार के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लंबित पेंशन मामलों का समयबद्ध निष्पादन, दिव्यांगजनों के लिए UDID कार्ड निर्माण में तेजी लाने, सरकारी मदद से LPC प्राप्त करने, अल्पसंख्यक कल्याण बालक छात्रावास में रिक्तियों को भरने के लिए विशेष अभियान चलाने और राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के लिए भूमि चिन्हित करने हेतु अंचलाधिकारी को पत्र भेजने का निर्देश दिया।
इस बैठक में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण), सहायक निदेशक (जिला बाल संरक्षण इकाई), जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।