मो.वसीम खबरे आपकी Chess tournament आरा शहर के पकड़ी गैस एजेंसी रोड स्थित नर्चर फिजिक्स क्लासेज के सभागार दो दिवसीय भोजपुर जिला ओपन शतरंज प्रतियोगिता Chess tournament रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल हफीज कॉलेज आरा के सचिव शाहिद अलीम एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट देवव्रत शर्मा थे। अतिथियों का स्वागत संघ सचिव डॉ. मो. सैफ, अध्यक्षता डॉ. केएन सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने किया।
मुख्य अतिथि शाहिद अलीम ने कहा की शतरंज के विकास में हर संभव मदद दी जाएगी, उन्होंने प्रयागराज में हुई आल इंडिया ओपन शतरंज प्रतियोगिता में प्रथमा द्वितीय आए भोजपुर जिले के हिमांशु रंजन और सुधांशु रंजन को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया, उन्होंने अल हफ़ीज़ कॉलेज आरा के प्रांगण में हर साल दो तीन शतरंज टूर्नामेंट Chess tournament कराने की बात कही।
अध्यक्षीय संबोधन में संघ के अध्यक्ष डॉ. केएन सिन्हा ने कहा कि शतरंज खेलने वाले खिलाड़ी जीवन के हर क्षेत्र में अच्छा करते हैं। वे आगे चलकर डाक्टर, इंजीनियर और सरकारी जॉब को प्राप्त करते हैं। शतरंज के खिलाड़ियों में विपरीत परिस्थिति में आगे बढ़ने की क्षमता होती है। डॉ. केएन सिन्हा ने भोजपुर जिले में हर महीने शतरंज प्रतियोगिता Chess tournament कराने की बात कही। जिससे जिले में शतरंज के विकास में मदद मिलेगी, और नए-नए शतरंज खिलाड़ी आगे आये।
विशिष्ट अतिथि एडवोकेट देवव्रत शर्मा ने भोजपुर जिले में शतरंज के विकास में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। निर्णायक मंडल शुभम पांडेय, रंजन कुमार सिन्हा, अर्जुन उपाध्याय के अनुसार परिणाम इस प्रकार हैं। ओपन शतरंज वर्ग में प्रथम सुधांशु रंजन, द्वितीय हिमांशु रंजन, तृतीय तिगमांशु तरसवी, चतुर्थ नीरव विशाल, पंचम अश्वनी कुमार को नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर मेडल के साथ सम्मानित किया गया।
सांत्वना पुरस्कार में विजय कुमार सिंह, जय सिन्हा, सक्षम श्रेयांश, अंकुश कुमार गुप्ता, राज मौर्य, शुभम राज, चंद्रप्रकाश को संघ के अध्यक्ष डॉ. केएन सिन्हा और सचिव डॉ. मो. सैफ ने भोजपुर जिले में उदीयमान खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। इनमें अर्पिता सिंह, सिमरन कुमारी, प्रीति कुमारी, अभिषेक राज, असगर हुसैन और तरुण वर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आज के समारोह में माउंट लिट्रा के पीटीआई राहुल गौतम, जेके वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, एडवोकेट डॉ. विकास कुमार, तौकीर अहमद, मयंक पांडेय, निलेश कुमार, विजय कुमार सिंह, विजय जमुआर, निधि कुमारी, पूनम विशाल आदि उपस्थित हुए।
पढ़े :- शतरंज खेलने से नही होती है मानसिक बीमारी-डाॅ. केएन सिन्हा