Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeखेलभोजपुर जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप संपन्न

भोजपुर जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप संपन्न

भोजपुर जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, जिससे उन्हें भविष्य में और अधिक प्रोत्साहन मिले।

Weightlifting Championship : भोजपुर जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, जिससे उन्हें भविष्य में और अधिक प्रोत्साहन मिले।

  • हाइलाइट : Weightlifting Championship
    • अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री नीरज कुमार सिंह हुए सम्मानित

आरा: खेल भवन में आयोजित द्वितीय भोजपुर जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इसमें कई श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पुरुषों और महिलाओं के वर्ग शामिल थे। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, जिससे उन्हें भविष्य में और अधिक प्रोत्साहन मिले।

चैंपियनशिप के उद्घाटन एवं समापन जिला खेल प्राधिकारी संजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया। संघ के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि भोजपुर जिले के तीरंदाजी प्रशिक्षक नीरज कुमार सिंह को उनके अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक बनने पर उन्हें भोजपुर जिला भारोत्तोलन संघ के तरफ से सम्मानित किया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस प्रतियोगिता को भारतीय भारोत्तोलन संघ के 10 तकनीकी प्राधिकारियों का दल के द्वारा सम्पन किया गया एवं इनके सहयोग में शारीरिक शिक्षक अलख जी,कृष्ण प्रसाद ,पंकज शर्मा , विकास सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,आशीष मिश्र,आशुतोष कुमार , अंजली पान्डेय, अभय पांडे ,जयशंकर प्रसाद,संतोष कुमार, अंजली कुमारी आयुष ,कुमार की अग्रणी भूमिका रही।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए संघ के कोषाध्यक्ष सह राष्ट्रीये रेफरी संतोष कुमार एवं प्रशिक्षक जयशंकर प्रसाद,अभय पांडे ने संयुक्त रूप से एक बारबल (कीमत 32000 रुपया )भेंट किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथि के रूप में आए मोहन कुमार सिंह, राहुल सरकार ,शैलेश जी के द्वारा मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस चैंपियनशिप में बेस्ट लिफ्टर (पुरुष वर्ग )सनी कुमार एवं बेस्ट लिफ्ट (महिला ) सोनाली कुमारी हुई ।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है

स्वर्ण पदकरजत पदककास्य पदकपुरूष वर्ग
स्वर्ण पदक
रजतपदककांस्य पदक
संजना कुमारीविद्या कुमारीपूजा कुमारीसनी कुमारविक्की राजसंपूर्ण कुमार
सोनाली कुमारीगुड़िया कुमारीअर्पिता कुमारीचेतन श्रीवास्तवमनदीप कुमाररौनक सिंह
नंदनी कुमारी दिव्या कुमारीवैष्णवी कुमारीकुणाल कुमारदीपक कुमारगोलू कुमार
अंकिता सिंहअनन्या कुमारीखुशी तिवारीसुशांत कुमारमनमोहन कुमारआयुष कुमार
रागिनी कुमारीमानसी सिंहरानी कुमारीउत्कर्ष राजअश्वनी कुमारशुभम कुमार
रुबी कुमारीसोनाली सिंहशिवम कुमारसत्यम कुमार
ऋषिका श्रीवास्तवजानवी तिवारीश्रेतिज सिंहपवन कुमार
चांदनी कुमारीनीतीश कुमार
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular