Bhojpur DM रोशन कुशवाहा के द्वारा जिले के छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
Bhojpur DM आरा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में प्रथम सप्ताह के शीर्ष 10 स्थानों पर रहने वाले भोजपुर जिले के छात्र-छात्राओं को डीएम रोशन कुशवाहा के द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वालों में अमिष्ठी कुमारी (नेमीचंद्र गर्ल्स स्कूल), दिव्य शक्ति (उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गहरूआ), लव कुमार (उच्च विद्यालय बीरमपुर), कुमारी मुस्कान (एमएम महिला कॉलेज, आरा), आर्यन राज (राजकीयकृत उच्च विद्यालय बबुरा), अरुण कुमार (राजकीय उच्च विद्यालय, बबूरा), अविनाश कुमार (उच्च विद्यालय रन्नी डुमरिया), प्रियांशु राज (कैथोलिक उच्च विद्यालय, आरा), शिवानी कुमारी (जनता हाई स्कूल बलीगांव), सागर कुमार (सर्वोदय उच्च विद्यालय, पिरौंटा) शामिल थे।
- डीएम ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए दी बधाई
Bhojpur DM द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा आने वाले आगामी वर्ष-2021 के मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी संजीव कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता मुकेश कुमार तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर रेणु कुमारी एवं संबंधित विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।
Bhojpur DM awards top 10 students in crossword competition
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
सुरेमनपुर फायरिंग कांडः 21 पर केस, जेल भेजे गये गिरफ्तार सात आरोपित
नवजात बेटी को गोद में ले पति के वियोग में फफक रही थी प्रियांशु