Friday, April 19, 2024
No menu items!
Homeकरियरबोर्ड रिजल्ट्सभोजपुर डीएम ने मैट्रिक के सफल छात्रों को किया सम्मानित

भोजपुर डीएम ने मैट्रिक के सफल छात्रों को किया सम्मानित

Bhojpur DM honored students: जिलाधिकारी राजकुमार ने अभ्यार्थियों को मेडल पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनके मनोबल को बढ़ाया

Bihar/Ara/Bhojpur: बिहार बोर्ड दशवीं परीक्षा- 2023 परिणाम एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में टॉप 10 की सूची में भोजपुर जिले के 7 अभ्यार्थियों ने स्थान पाकर जिले का नाम रौशन करने का प्रयास किया है। जो काफी सराहनीय है। 7 अभ्यार्थियों के अलावे जो पुरुष या महिला अभ्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है

उन लोगों का मनोबल को बढ़ाने हेतु अपर समाहर्ता, नगर विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारियों, अभ्यार्थियों एवं अभिभावक की मौजूदगी में सम्मान समारोह हुआ।

अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी राजकुमार ने (Bhojpur DM honored students) अभ्यार्थियों को मेडल पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनके मनोबल को बढ़ाते हुए अभिभावकों को भी सम्मानित करने का काम किया।

कार्यक्रम के बाद बच्चों के नाम संदेश में बच्चों को शुभकामना देते हुए आने वाले दिनों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामना के साथ साथ आशीर्वाद देने का काम किया।

भोजपुर जिले के टॉप 10 की सूची में शामिल 7 बच्चों का नाम एवं उसके सामने अंकित कुल प्राप्तांक और प्रतिशत में प्राप्तांक की सूची निम्न है।

  • नम्रता कुमारी, निर्मला शिक्षा भवन हाई स्कूल शाहपुर पट्टी (2nd )
  • शालिनी कुमारी, यूनिवर्सल 10+2 पब्लिक स्कूल बिहिया भोजपुर (5th)
  • उन्मुक्त कुमार यादव, कैथोलिक हाई स्कूल आरा (5th)
  • नारायण जी , आर के एस हाई स्कूल पवना (6th)
  • सलोनी पांडे ,उच्च माध्यमिक विद्यालय भरना (7th)
  • राजीव कुमार ,एसबी हाई स्कूल आरा (7th)
  • सत्यांश कुमार, एचपीडी जैन हाई स्कूल आरा ( 10th)
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!