Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराडीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा, दिए कई निर्देश

डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा, दिए कई निर्देश

Bhojpur DM - video conferencing: आरा शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Bhojpur DM – video conferencing: आरा शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

  • हाइलाइट्स: Bhojpur DM – video conferencing
    • आरा-बबुरा रोड में जाम की समस्या को लेकर सड़क चौड़ीकरण के संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश

आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के द्वारा एनएच 119ए (पटना-आरा-सासाराम) फोरलेन, आरा-बबुरा रोड, पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के पथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने एनएचएआई की पटना इकाई को तेरह मौजों का प्राक्कलन स्वीकृत करने, बाल आलेखन से प्रभावित संरचनाओं की सूची उपलब्ध कराने, एवं उदवंतनगर अंचल के दो मौजों (असनी एवं एडौरा) का 3A प्रारूप प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इस परियोजना के पैकेज-1 के अंतर्गत चरपोखरी एवं गड़हनी मौजों के हितधारक रैयतों को कैंप के माध्यम से मुआवजा प्राप्त करने हेतु नोटिस तामील कराने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारी एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया।
समाहर्ता ने निर्देश दिया कि 31 जनवरी 2025 तक वैसे सभी मौजों, जिनका प्राक्कलन स्वीकृत है, उसका मूल्यांकन पंजी तैयार किया जाए एवं हितधारक रैयतों को नोटिस निर्गत किया जाए।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

परियोजना निदेशक, एनएचएआई सासाराम इकाई को यह निर्देश दिया गया कि अंचल अधिकारी (गढ़हनी, तरारी, चरपोखरी) एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर एनएच 119ए परियोजना के मार्ग संलेखन में पिलरिंग कार्य के लिए कार्य योजना तैयार कर अविलंब प्रस्तुत करें ताकि इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश समय पर दिए जा सकें।

साथ ही, आरा-बबुरा रोड में जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए सड़क चौड़ीकरण के संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण विभाग,आरा को दिया गया। तथा इससे संबंधित प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, आरा शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिले अंतर्गत लंबित सड़को के निर्माण के लिए भू अर्जन हेतु विधिवत अधियाचना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक (एनएचएआई पटना एवं सासाराम), अनुमंडल पदाधिकारी (सदर आरा, जगदीशपुर, पीरो), खनिज विकास पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, अंचल अधिकारी (तरारी, चरपोखरी, गड़हनी, कोईलवर, बड़हरा) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular