Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरायोगदान के साथ ही तेवर में दिखे भोजपुर डीएम, सदर अस्पताल का...

योगदान के साथ ही तेवर में दिखे भोजपुर डीएम, सदर अस्पताल का निरीक्षण

Bhojpur DM Tanay Sultania: भोजपुर के नव नियुक्त जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सदर अस्पताल,आरा एवं निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज कैम्पस का निरीक्षण किया।

  • हाइलाइट : Bhojpur DM Tanay Sultania
    • सदर अस्पताल में निबंधन केंद्र की संख्या 2 से बढ़ाकर 5 करने का आदेश
    • अस्पताल परिसर में जल जमाव की समस्या को जल्द ठीक करने का निर्देश

आरा: भोजपुर के नव नियुक्त जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सदर अस्पताल,आरा एवं निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज कैम्पस का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यतः आकस्मिक कक्ष, वार्ड, वाह्य कक्ष, शल्य कक्ष, दीदी की रसोई, अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।

jhuniya
Abhay
diwali

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में मरीजो की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए निबंधन केंद्र की संख्या 2 से बढ़ाकर 5 करने को आदेश दिया गया। साथ ही निर्माणाधीन Command & Control Room को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया गया।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव की समस्या को लेकर बुडकों के पदाधिकारी को जल्द ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया। दीदी की रसोई के निरीक्षण के क्रम में मरीजों एवं उनके अभिभावकों को बैठ कर खाने की व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही निर्माणाधीन एम०सी०एच० भवन का कार्य दिसम्बर 2024 तक पुर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज कैम्पस एवं वहां ड्रेनेज संबंधित समस्या को लेकर पदाधिकारी को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में भोजपुर के सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक उपस्थित थे।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!