Saturday, September 14, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedभोजपुर ड्रग एसोसिएशन ने राहत वितरण का शुरु किया अभियान

भोजपुर ड्रग एसोसिएशन ने राहत वितरण का शुरु किया अभियान

Bhojpur Drug Association

कोरोना से जंगः

सीएस एलपी झा तथा ड्रग इंस्पेक्टर कुमार संजय के हाथों हुई शुरुआत

रिपोर्टः मो. वसीम
आरा। पूरे विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच संपूर्ण भारत में लोक डाउन का पालन किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। इस दौरान वैश्विक आर्थिक मंदी एवं दैनिक मजदूरों की बेरोजगारी की वजह से कई परिवारों में भोजन की समस्या उत्पन्न होने लगी है। इसी के मद्देनजर भोजपुर ड्रग एसोसिएशन के द्वारा सदर अस्पताल के गांधी प्रतिमा स्थल के समीप सिविल सर्जन एलपी झा, ड्रग इंस्पेक्टर कुमार संजय तथा चिकित्सक डाॅ. प्रतीक के हाथो जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण का शुरुआत किया गया। भोजपुर ड्रग एसोसिएशन के द्वारा राहत सामग्री का पांच सौ पैकेट तैयार किया गया है। जिसे जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जाएगा। जहां- जहां जरूरतमंद होंगे। भोजपुर ड्रग एसोसिएशन द्वारा वहां राहत सामग्री पहुंचाया जाएगा। आज वितरण समारोह में मुख्य रूप से सहयोग कर्ता के रूप में सतेंद्र सिंह (अध्यक्ष), अरविंद कुमार (सचिव), दरोगा साह (उपाध्यक्ष),मंटू दूबे, मनीष कुमार एवं सुनील चंद जैन (संयोजक), आशु गुप्ता, राजेश पाण्डेय, अतुल चंद जैन, लक्षमण प्रसाद गुप्ता, संदीप प्रसाद आदि थे।

Bhojpur Drug Association
Bhojpur Drug Association
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular