कोविड-19 के संभावित मरीजों के जांच को बढ़ाने के लिए सीएस ने दिया निर्देश
आरा। शहर तथा जिले के निजी चिकित्सा अस्पतालो द्वारा अपने मरीज की रैपीड एन्टीजेन कीट के माध्यम से कोविड जांच किया जाएगा। इस संबंध में सीएस द्वारा निर्देश जारी किया गया है। दिए गये निर्देश में कहा गया है कि अपने संस्थान में रैपीड एन्टीजेन कीट के माध्यम से कोविड जांच हेतु दिये गये निर्देश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई कर सीएस से अनुमति हेतु सम्पर्क करें। ताकि कोविड-19 के संभावित मरीजों के जांच को बढ़ाया जा सकें।
1.साई इमरजेन्सी हॉस्पिटल सपना सिनेमा रोड मोती टोला
2.सावित्री आरोग्य संस्थान, तरी मोहल्ला, आरा
3.वीर दयाल, इमरजेंसी हॉस्पिटल, धरहरा, आरा
4. राषि हॉस्पिटल मौलाबाग, आरा
5.डॉ. शकुन्तला सिन्हा नर्सिंग होम, शिवगंज, आरा
6.प्रतीक डेंटल क्लिनिक मानसरोवर क्लिनिक,हॉस्पिटल आरा
7.मौर्या हॉस्पिटल गोढना मोड, बिहारी मिल, आरा
8. कंचन शल्य निकेतन शिवपुरी पकड़ी, कतीरा, आरा
9.लक्ष्मी नेत्रालय, महावीर टोला, आरा
10. डॉ. रूंगटा लॉजिकल सेंटर, केजी रोड, आरा
जेल में बंद पत्रकार नवीन निश्चल हत्याकांड के मुख्य आरोपित की मौत
11.विश्वराज हॉस्पिटल स्टेशन रोड, करमन टोला, आरा
12. आर्थोकेयर न्यू कॉलोनी पकडी, आरा
13. श्री वर्धमान क्लब रोड, आरा
14. शांति मेमोरियल हॉस्पिटल चारपुलवा मोड, बाबु बाजार, आरा
15. आरएल मेमोरियल हॉस्पीटल, जज कोठी मोड, रमना-पकडी रोड, आरा
16. मां शारदे हाईटेक हास्पीटल, बस स्टैण्ड रोड, शीतल टोला, आरा
17. लिलावती नर्सिंग होम, मानसरोवर कॉलोनी हॉस्पिटल रोड, आरा
18. शान्ति क्लीनिक, मदन जी का हाता पकड़ी, आरा
19. जीवंत इमरजेन्सी हॉस्पिटल ब्लॉक रोड, एनसीसी ऑफिस, आरा
20. एसएस नर्सिंग होम, ब्लॉक रोड, कोईलवर, भोजपुर
21. कुमार आर्थों गायनी एण्ड सेन्टर धमार कोठी, शहीद भवन चौक, आरा
22. रामा डेंटल हॉस्पिटल, सर्किट हाउस, पकड़ी, आरा
23. कौशल्या समय हॉस्पिटल, जीरो माइल, आरा
24. मेडीकेयर, करमन टोला, आरा
25. शिवलोक हॉस्पिटल, साउथ रमना रोड, आरा
26.आरिश नर्सिंग होम, न्यु कॉलोनी पकडी, आरा
27. संत हॉस्पिटल प्रा.लि. जवाहर टोला, आरा
28. निर्भय हॉस्पिटल, नयका टोला, जगदीशपुर
29. राजेन्द्र हॉस्पिटल, दुलौर, जगदीशपुर
30. यशोदा अस्पताल, जीरो माइल, आरा
राकेश गोस्वामी हत्याकांड का खुलासा-बहन के साथ देख कातिल बन गया दोस्त,कर दी हत्या