Thursday, March 30, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारBHOJPUR-महुआ शराब किया गया बर्बाद

BHOJPUR-महुआ शराब किया गया बर्बाद

फेसबुक पेज (खबरें आपकी)

आरा। जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में पुलिस ने एक अर्धनिर्मित मकान के समीप महुआ शराब को नष्ट कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अर्धनिर्मित घर के बगल में महुआ शराब है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय पांडेय पहुंचे और प्लास्टिक की पन्नी में फेंकी गयी शराब को नष्ट कर दिया।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव के समीप घटी घटना

उन्होंने कहा कि इस धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर थाना इंचार्ज द्वारा कोरोना व लॉकडाउन को ले निर्धारित रोस्टर का सही ढंग से पालन करने के लिए दुकानदारों को सूचित किया।

साथ ही सभी दुकानदारों को निर्धारित दिन के अनुसार दुकान खोलने के लिये जागृत किया। थाना प्रभारी ने कहा कि निर्धारित रोस्टर का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Liquor.jpg
Liquor.jpg

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक संजय सिंह टाईगर ने मैट्रिक के टॉपर छात्र शुभम को किया सम्मानित

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular