Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Homeराजनीतअमित शाह ने कहा मैंने आज तक अपने जीवन में ऐसा नहीं...

अमित शाह ने कहा मैंने आज तक अपने जीवन में ऐसा नहीं देखा

Bhojpur new history:वीर योद्धा ही नहीं, बल्कि एक समाज सुधारक थे बाबू कुंवर सिंह

भोजपुर के जगदीशपुर में गरजे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

कहा इतिहासकारों ने बाबू कुंवर सिंह को नही दिया उचित सम्मान व स्थान

कुंवर सिंह ने पिछड़ों और दलितों को दिया था सम्मान

खबरे आपकी आरा: भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जगदीशपुर के जमींदार बाबू कुंवर सिंह समेत अन्य लोगों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। लेकिन इतिहासकारों ने उन लोगों को उचित सम्मान एवं स्थान नहीं दिया। आज भोजपुर के लोगों ने बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव के मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर एक अलग ही इतिहास बना दिया। यहां के लोगों में राष्ट्रभक्ति का उफान दिख रहा है। चिलचिलाती धूप में लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और बाबू वीर कुंवर सिंह के अमर रहे के नारे लगा रहे हैं। ऐसा कार्यक्रम मैंने आज तक अपने जीवन में नहीं देखा। इसके लिए मैं कुंवर सिंह के जन्म भूमि के लोगों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं।

Bhojpur new history:जगदीशपुर के दुलौर में आजादी का अमृत महोत्सव

उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जगदीशपुर के दुलौर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि 1857 के विद्रोह को इतिहासकारों ने विफल विद्रोह करार दिया था। जबकि उस समय बाबू कुंवर सिंह, नाना साहेब, तात्या टोपे, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी। बाबू कुंवर सिंह ने आरा तथा आसपास के दूसरे प्रदेशो में भी अंग्रेजों को बेदम कर दिया था। उन्होंने उसी समय अंग्रेजों को कह दिया था कि आप ज्यादा दिन तक भारत पर राज नहीं कर सकते हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि जगदीशपुर के जमींदार बाबू कुंवर सिंह एक वीर योद्धा ही नहीं, बल्कि एक समाज सुधारक थे। उन्होंने अपने समय में पिछड़ों और दलितों को सम्मान दिया। इसके कई उदाहरण आज भी देखे जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर आज गरीब, दलित एवं पिछड़ों का कल्याण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पैसे देकर टीका लेना गरीबों के वश की बात नहीं थी। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के सभी नागरिकों को कोरोना वायरस का टीका मुफ्त में लगवा कर सुरक्षा का सुदर्शन चक्र बनवा दिया। 60 करोड़ गरीबों को 2 साल तक 5-5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से मुफ्त में अनन दिया जा रहा है। गरीब को 5 लाख का इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया गया। उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरण किया गया।

Bhojpur new history:विजयोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावे केंद्रीय उर्जा मंत्री सह आरा सांसद राजकुमार सिंह, नित्यानंद राय, बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे, सूबे के द्वय उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणू देवी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, राधा मोहन सिंह, हरीश द्विवेदी, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद राम कृपाल यादव, बिहार सरकार के मंत्री सांसद एवं कई इलाके के विधायक मौजूद रहें।

शाह ने बिहार के कई महापुरुषों का लिया नाम
Bhojpur new history:दुलौर में आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के कई महापुरुषों का नाम लिया उन्होंने सबसे पहले कहा कि यह महर्षि विश्वामित्र एवं भगवान बुद्ध और भगवान महावीर की भूमि रही। यहां कवि शिवपूजन सहाय, कवि शैलेंद्र, पूर्व सीएम बिंदेश्वरी दुबे, सहकारिता के जनक तपेश्वर सिंह, गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, भारत रत्न डाक्टर राजेंद्र प्रसाद, पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर, भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर जैसे कई महापुरुष पैदा हुए। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने अपने कार्यक्रम के दौरान लोगों से भारत माता की जय के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि आपकी आवाज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जानी चाहिए इस दौरान लोगों ने भी दोनों हाथों से झंडा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए।

लोगों ने खड़े होकर 5 मिनट तक हाथों में लहराया तिरंगा, बना रिकार्ड
Bhojpur new history: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 75 हजार से अधिक लोग हाथों में तिरंगा लेकर लहराते रहे। इस दौरान करीब 5 मिनट तक एक साथ 75 हजार से अधिक लोगों ने हाथों में तिरंगा लहरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। जिसे ग्रिनीज बुक में दर्ज किया गया। इसकी अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे थे। इस दौरान वंदे मातरम् की धुन बजती रही। कार्यक्रम को लेकर मंच पर ही डिजिटल घड़ी लगाई गई थी।

कुंवर सिंह के परिवार के श्रेष्ठ जनों को किया गया स्वागत
जगदीशपुर के दुलौर में आयोजित बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम के दौरान शनिवार को बाबू वीर कुंवर सिंह के परिवार से जुड़े श्रेष्ठ जनों का स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबू कुंवर सिंह के श्रेष्ठ परिवार से जुड़े श्रेष्ठ जन को अंग वस्त्र और माला देकर स्वागत किया।

राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हुए सभी लोग
Bhojpur new history: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जगदीशपुर के दुलौर पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें फुल और माला देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्हें पगड़ी और तलवार प्रदान किया गया। तत्पश्चात उन्हें कुंवर सिंह का चित्र व मोमेंटो प्रदान किया गया। उन्होंने बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर फूल चढ़ाया और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के तहत विजयोत्सव की शुरुआत हुई। सबसे पहले राष्ट्रीय गान हुआ। इस दौरान सभी लोग खड़े होकर पूरी शालीनता से राष्ट्रगान को गाएं। इस दौरान राष्ट्र भक्तों का हुजूम हाथों में तिरंगा लेकर खड़ा था।

164 साल बाद दुलौर में दूसरी बार हुआ शंखनाद
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के समय का गवाह रहा जगदीशपुर का दुलौर आज फिर सुर्खियों में आ गया। 164 साल पहले जगदीशपुर के दुलौर में ही बाबू कुंवर सिंह ने अंग्रेजों को धूल चटाई थी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 164 साल बाद आज लाखों की संख्या में लोग वहां उपस्थित हुए और विजयोत्सव को मनाए। विजयोत्सव कार्यक्रम को लेकर 3 लाख स्क्वायर सेंटीमीटर का भव्य पंडाल भी छोटा पड गया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!