Saturday, April 5, 2025
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाभोजपुर न्यूज़ :सरहद पर तैनात फौजी जवानों को राखी भेजेंगे संभावना स्कूल...

भोजपुर न्यूज़ :सरहद पर तैनात फौजी जवानों को राखी भेजेंगे संभावना स्कूल के बच्चे

सरहद पर तैनात फौजी भाइयों को राखी भेजेंगे संभावना स्कूल के बच्चे

तीन दिवसीय कार्यशाला में तैयार 150 चयनित राखियों को भेजा जाएगा सीमा पर

BK

संभावना आवासीय उवि में आयोजित तीन दिवसीय राखी कार्यशाला संपन्न

भोजपुर न्यूज़। शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति स्मृति’ संभावना उच्च विद्यालय में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राखी बनाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय कार्यशाला में कला शिक्षक विष्णु शंकर और संजीव सिन्हा के निर्देशन में विद्यालय के छात्राओं ने लगभग 300 से अधिक हस्त निर्मित राखियों का निर्माण किया। आज विद्यालय के सभागार में छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम अपने बच्चों द्वारा बनाए गए राखियों को देश के सीमा पर तैनात अपने वीर सैनिक भाइयों को भेजेंगे। उन्होंने बताया है यह कार्यशाला पिछले 3 दिनों से चल रहा है। कार्यशाला में विभिन्न कक्षाओं के लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया और लगभग 300 राखियों को तैयार किया। विद्यालय प्रबंधन कार्यशाला में तैयार राखियों में से चुने हुए 150 राखियों को रक्षाबंधन से पहले सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए भेजेगा। राखी बनाओ कार्यशाला के समापन के अवसर पर छात्रों तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि यह कार्यशाला सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों के लिए समर्पित था। इस तरह के कार्यकलापों से छात्र-छात्राओं में सीखने की ललक बढ़ती है, साथ ही राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है‌। मंच संचालन विद्यालय के संगीत शिक्षक सरोज कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने किया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular