- Bhojpur News Today हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- एसपी और एएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ की गई छापेमारी
- एसपी बोले: अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन पुलिस करेगी छापेमारी
- निगरानी के लिए रखे गए पुलिस बल को उपलब्ध करा दिया गया अतिरिक्त वाहन
Bhojpur News Today आरा। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार तथा सहायक पुलिस अधीक्षक (सदर) परिचय कुमार ने गुरुवार की सुबह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कोईलवर और बडहरा के दियारा इलाके में अपराधी तत्वों एवं बालू माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी की। छापेमारी में थानाध्यक्ष कोईलवर, बडहरा और पुलिस बल शामिल थे।
पढ़ें :- भोजपुर के कुख्यात बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय पर अब तक 16 केस दर्ज
पुलिस के इस अभियान से इलाके में अपराधिक तत्वों के खिलाफ और हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने 7 से अधिक बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों को जप्त किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक आरा सदर निश्चय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार की सुबह 5 बजे बडहरा एवं कोईलवर थाना क्षेत्र के सेमरा, कमालू चक, महादेव चक दियारा के क्षेत्र में अपराधी तत्वों के खिलाफ छापेमारी किया गया। अचानक हुई छापेमारी से इलाके में अपराधी तत्वों में हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- बिहार पुलिस की रडार पर बालू माफिया पांडेय और राय गिरोह
एसपी प्रमोद कुमार ने ‘खबरें आपकी’ को बताया की छापेमारी अभियान के अतिरिक्त पुलिस ने आरा-छपरा मार्ग पर चलने वाले सात से ज्यादा ओवरलोडेड ट्रक को भी पकड़ा। उनके खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई की जा रही है। इस क्षेत्र में और बेहतर निगरानी के लिए रखे गए विशेष बल को अतिरिक्त गाड़ी उपलब्ध कराकर आज से ही अंदरूनी इलाकों में भी गश्ती आरंभ कर दी गई है तथा प्रतिदिन अलग-अलग जगह छापेमारी की जाएगी, जिससे कि किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाएं नहीं हो और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश रखा जा सके।
पढ़ें :- बालू माफियाओं की तलाश में पटना से भोजपुर और सारण तक छापेमारी