Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराभोजपुर: विभिन्न ब्रांड की ट्रक पर लदी लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब...

भोजपुर: विभिन्न ब्रांड की ट्रक पर लदी लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद

आरा-बक्सर फोरलेन पर पुलिस ने बुधवार सुबह एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। शराब की खेप यूपी से भोजपुर फोरलेन के रास्ते छपरा ले जाने की बात सामने आ रही है।

English liquor smuggler: आरा-बक्सर फोरलेन पर पुलिस ने बुधवार सुबह एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। शराब की खेप यूपी से भोजपुर फोरलेन के रास्ते छपरा ले जाने की बात सामने आ रही है।

  • हाइलाइट :- English liquor smuggler
    • उत्तरप्रदेश से छपरा जा रही ट्रक पर लदी शराब की खेप बरामद, वैशाली का तस्कर गिरफ्तार
    • आरा-बक्सर फोरलेन पर गजराजगंज थाना के वामपाली के समीप बुधवार सुबह पकड़ी गयी खेप
    • ट्रक से बरामद की गयी विभिन्न ब्रांड की लाखों रुपए की 1998 लीटर अंग्रेजी शराब

आरा।‌ आरा-बक्सर फोरलेन पर गजराजगंज थाना क्षेत्र के वामपाली के नजदीक पुलिस ने बुधवार सुबह एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मौके से वैशाली निवासी एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। वह मलिकपुर गांवनिवासी विकास कुमार है। हालांकि दूसरा भागने में सफल रहा। शराब की खेप यूपी से भोजपुर से फोरलेन के रास्ते छपरा ले जाने की बात सामने आ रही है। जब्त शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

एएसपी परिचय कुमार की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि यूपी से ट्रक से लदी शराब की बड़ी खेप हाइवे 922 से गजराजगंज ओपी के रास्ते लायी जा रही है। उस आधार पर शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी को प्रशिक्षु डीएसपी सह ओपी इंचार्ज रश्मि कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम में शामिल इंचार्ज हरि प्रसाद शर्मा, दारोगा राजा राम प्रसाद, कन्हैया कुमार और शैलेश कुमार पांडेय द्वारा पुलिस बल के साथ वामपली के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी। तब पुलिस को देख लो लोग ट्रक से उतरकर भागने लगे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

हालांकि पुलिस द्वारा खदेड़ कर एक को पकड़ लिया गया। बाद में तलाशी के दौरान ट्रक से विभिन्न ब्रांड की 8568 बोतल (1998 लीटर) शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार तस्कर का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। पूछताछ में तस्कर ने यूपी से शराब की खेप लाये जाने की बात स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पूरे गिरोह का पता लगाया जा रहा है। टीम में सिपाही अशोक कुमार, अनमोल कुमार और रौशन कुमार शामिल थे।

पढ़ें :- आरा की ताजा खबर, Ara के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular