Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में 5 सुविधाओं से लैस डायल 112 नेटवर्क के लिए मिली...

भोजपुर में 5 सुविधाओं से लैस डायल 112 नेटवर्क के लिए मिली 15 नई बुलेट बाइक

भोजपुर जिले में डायल 112 के नेटवर्क के लिए 15 नई बुलेट बाइक मिली है। नई बुलेट बाइक हर तरह की सुविधा से लैस है।

Bhojpur police Bullet: भोजपुर जिले में डायल 112 के नेटवर्क के लिए 15 नई बुलेट बाइक मिली है। नई बुलेट बाइक हर तरह की सुविधा से लैस है।

  • हाइलाइट :- Bhojpur police Bullet जानें क्या है,नई बुलेट बाइक में सुविधाएं
    • हर बाइक पर सिपाही के पास संपर्क के लिए मोबाइल रहेगा
    • आग बुझाने के लिए छोटा अग्निरोधी यंत्र रहेगा।
    • हैंड सिग्नल देने की सुविधा रहेगी।
    • इलाज करने के लिए फस्ट किट रहेगा।
    • सायरन से लेकर माइक की सुविधा है ।

आरा: भोजपुर जिले में डायल 112 के नेटवर्क के लिए 15 नई बुलेट बाइक मिली है। नई बुलेट बाइक हर तरह की सुविधा से लैस है। इससे पूर्व मुख्यालय से डायल 112 के लिए दो चरणों में करीब 28 नई बोलेरो गाड़ियां मिली थी। जिन्हें पूर्व में ही अलग-अलग थानों को आवंटित कर दिया गया था।

एसपी नीरज कुमार सिंह के स्तर से नई बुलेट बाइक के आवंटन के बाद संबंधित क्षेत्र के आम लाेगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इससे पूर्व छह मार्च को 18 बोलेरो गाड़ियों की डिलीवरी भोजपुर जिले में हुई थी। पहलेे से जिले में डायल 112 में 10 गाड़ियां ही सिर्फ थी जो छह थाना क्षेत्रों में संचालित हो रही थी।

नई बोलेरो गाड़ियों के आने के बाद अब कुल 24 थाने इस नेटवर्क से जुड़ गए है। इससे पूर्व जिले के थानों के लिए भी 12 बोलेरो गाड़ियां यहां लाई गई थी, जिसे भी थानों को उपलब्ध करा दिया गया है। जिले में करीब 38 थाना और ओपी हैं। बेहतर परफार्मेंस के कारण गाड़ियों की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी।

आपको बताते चलें कि जून 2022 में जिले में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (आपातकालीन सहायता प्रणाली) के तहत इमरजेंसी सेवा की शुरुआत की गई थी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से 10 नई बोलेरो गाड़ी भोजपुर जिले को उपलब्ध कराई गई थी। तत्कालीन एसपी ने पुलिस कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर इन गाड़ियों को रवाना किया था।

शुरूआत में इन थाना क्षेत्रों में शुरू हुई थी सुविधा
पूर्व से उदवंतनगर थाना क्षेत्र में एक पीरो थाना क्षेत्र में दो, टाउन थाना क्षेत्र में दो नवादा थाना क्षेत्र में तीन , बिहिया थाना क्षेत्र में एक एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी संचालित हो रही है। शुरूआती समय में उपलब्ध कराए गए 10 बोलेरो गाड़ियां से भोजपुर जिले के आरा टाउन, नवादा, मुफस्सिल, कोईलवर, पीरो, बिहिया, जगदीशपुर, सहार, शाहपुर एवं बड़हरा से जोड़ा गया था।

बाद में धीरे-धीर कुछ गाड़ियों को इधर से उधर कर दिया गया था नई गाड़ियों के मिलने से जिले के कई और थानों को इसका लाभ आने वाले दिनों में मिलेगा। सभी इमरजेंसी वाहनों में एक पुलिस पदाधिकारी, तीन जवान एवं एक चालक की तैनाती की गई है। दो पालियों में ड्यूटी ली जाती है।

मार्च महीने में इन नए थानों को भी जोड़ा गया था नेटवर्क से
चांदी थाना, मुफस्सिल थाना, संदेश थाना, चरपोखरी थाना, पवना थाना, अगिआंव बाजार थाना, अजीमाबाद थाना, कोईलवर थाना, बड़हरा थाना, कृष्णागढ़ थाना, गड़हनी थाना, आयर थाना, धनगाई थाना, तरारी थाना, धोबहां थाना, सहार थाना सिकरहटा थाना एवं शाहपुर थाना

जानें , कब डायल करें 112
किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से तुरंत मदद पाने के लिए। सड़क दुर्घटना की स्थिति में आप काल कर किसी की मदद कर सकते है। इस इमरजेंसी नंबर पर काल कर फायर ब्रिगेड की भी सेवा प्राप्त कर सकते है। उपरोक्त नंबर पर डायल कर आसपास हो रहे क्राइम की घटना को रोक सकते है।

- Advertisment -

Most Popular