बेवजह बाइक से घूमने वालों की खैर नहीं
बिहार।आरा। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को पालन कराने को लेकर पुलिस की सख्ती और बढ़ गयी है। अब किसी भी सूरत में बिना वजह लोगों को घर से नहीं निकलने देगी। खासकर बिना काम से बाइक लेकर घूमने वालों की तो खैर नहीं है। पकड़े जाने पर फाइन देना ही होगा। कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा। इसके लिये पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है।
एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर नगर व नवादा थाना की पुलिस द्वारा शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। इसके तहत गांगी, गोला, धरहरा चौक, पुलिस लाइन, बाजार समिति, पकड़ी, चंदवा, स्टेशन रोड व पूर्वी गुमटी सहित अन्य जगहों पर पुलिस तैनात कर दी गयी है। क्रॉस मोबाइल के जवानों की भी मदद ली जा रही है। साथ ही कुछ विशेष गुप्तचरों की भी तैनाती की गयी है। पुलिस की मानें तो लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। विदित हो कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिये पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग बिना वजह घर से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं।