Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर एसपी की ओर से बैंक लुटेरों पर 50 हजार का इनाम...

भोजपुर एसपी की ओर से बैंक लुटेरों पर 50 हजार का इनाम घोषित

Bhojpur Bank Robbers: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने आम लोगों से अनुरोध किया है की अपराधियों की पहचान करने में पुलिस की मदद करे। मदद करने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी और उन्हें 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

  • हाइलाइट :-
    • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक लुटेरे की तस्वीर जारी की गयी
    • सूचना हेतु मोबाइल नंबर 9431822980 और 6207926706 जारी

Bhojpur Bank Robbers: आरा शहर के कतीरा स्थित एक्सिस बैंक डकैती में शामिल लुटेरों की पहचान करने और सूचना देने वालों को पुलिस 50 हजार का इनाम देगी। इसे लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक लुटेरे की तस्वीर भी जारी की गयी है। पुलिस अब पब्लिक की मदद से लुटेरों की पहचान में जुटी है। मोबाइल नंबर 9431822980 और 6207926706 पर कॉल कर या व्हाट्सएप के जरिए जानकारी साझा की जा सकती है। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी।

एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से शनिवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है। एसपी की ओर से कहा गया है कि एक्सिस बैंक में डकैती की घटना हुई थी। अपराधी बैंक से करीब 17 लाख रुपये लूट ले गये थे। सीसीटीवी फुटेज के जरिए डकैती में संदिग्धों का कुछ फोटो और वीडियो मिला है। आम लोगों से अनुरोध है कि अपराधियों की पहचान करने में पुलिस की मदद करे। मदद करने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी और उन्हें 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बता दें कि बुधवार की सुबह सवा दस बजे नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा रोड स्थित एक्सिस बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बना अपराधियों ने 16 लाख 97 हजार रुपए लूट लिये थे। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे बैंक के गेट में बाहर से ताला जड़ भाग निकले थे। इसके बाद से पुलिस टीम गठित कर छापेमारी में जुटी है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular