Crime Meeting – Bhojpur SP : भोजपुर पुलिस अपराध नियंत्रण को जेल में बंद कुख्यात से लेकर जमानत पर घूम रहे अपराधियों तक की गतिविधियों की निगरानी कर रही है।
- हाइलाइट्स: Crime Meeting – Bhojpur SP
- जेल में बंद और जमानत पर घूम रहे अपराधियों पर रखें नजर
- मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने क्राइम कंट्रोल करने को लेकर अफसरों को दिया टास्क
- प्रभावी पुलिसिंग को लेकर गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अलग रजिस्टर खोलने का दिया निर्देश
- केस निष्पादन, गिरफ्तारी और अवैध हथियारों की बरामदगी में तेजी लाने का निर्देश
आरा: भोजपुर पुलिस अपराध नियंत्रण को जेल में बंद कुख्यात से लेकर जमानत पर घूम रहे अपराधियों तक की गतिविधियों की निगरानी कर रही है। इसके लिए एक ओर जमानत पर घूम रहे अपराधियों की ई-डोजियर को अपडेट किया जा रहा है। वहीं जेल में कुख्यातों से संबंधित पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी के बाद एसपी राज की ओर से यह जानकारी दी गई। इससे पूर्व एसपी की ओर से अफसरों के साथ अपराध नियंत्रण के लिए रणनीति तैयार की गयी। केस निष्पादन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध हथियारों की बरामदगी, कुर्की और वारंट के निष्पादन की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान गिरफ्तारी में कमी आने पर एसपी ने नाराजगी भी प्रकट की।
समीक्षा के क्रम में जनवरी महीने में करीब आठ सौ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की बात सामने आयी। उससे पूर्व में एक माह में 17 सौ तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी थी। ऐसे में एसपी द्वारा अवैध हथियारों की बरामदगी, तस्करों और कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने पर काफी जोर दिया गया। उसके लिए सभी थानाध्यक्षों को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
वहीं प्रभावी पुलिसिंग के लिए एसपी द्वारा गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ और दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया। कहा गया कि गश्ती के लिए अलग से रजिस्टर तैयार किया जाये। मीटिंग में एएसपी परिचय कुमार, सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, पीरो एसडीपीओ अबू सैफी मुर्तजा और ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांश सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
केस का त्वरित निष्पादन कर समय पर आरोप पत्र करें दाखिल: क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी की ओर से लंबित कांडों की गहन समीक्षा की गयी। लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया। केस विवेचना की प्रक्रिया को तेज करते हुए समय पर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने का भी निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री के 16 फरवरी को संभावित भोजपुर आगमन के दौरान सुरक्षा की तैयारियों की भी एसपी की ओर से समीक्षा की गयी। इसके तहत चाक-चौबंद सुरक्षा रखने, संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जेल सूचना प्रणाली को मजबूत करते हुए कारा में बंद अपराधियों की हर गतिविधियों पर निगरानी रखने और उनसे संबंधित सूचना अपडेट करने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। इसके अलावा जमानत पर घूम रहे अपराधियों की सूची तैयार कर ई-डोजियर अपडेट करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उनकी गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जा सके।
लंबित कांडों के शीघ्र निपटारा के लिए विवेचना की प्रक्रिया तेज करने और न्यायालय में समय पर आरोप पत्र दाखिल करने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं सभी अधिकारियों को अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन सभी बिंदुओं पर तत्परता से काम करने का निर्देश दिया गया है।